Ghaziabad News: गाजियाबाद के साहिबाबाद में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सीएम योगी साहिबाबाद स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) कंपनी द्वारा आयोजित किए जा रहे अपने स्वर्ण जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप भाग लेंगे। वहीं सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हिंडन एयरपोर्ट से लेकर समारोह स्थल तक 1400 जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
1400 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) कंपनी के 50 साल पूरा के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह का गुरुवार को आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद आएंगे। खबर के मुताबिक, सीएम के साथ केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिक राज्यमंत्री डा. जितेन्द्र सिंह और प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील शर्मा भी मौजूद रहेंगे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीएम के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान 1400 जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है। जिनमें स्पेशल कमांडो समेत पुलिस और पीएसी बल मौजूद रहेगा।
क्या रहेगा CM योगी का पूरा कार्यक्रम?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन में गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वह सुबह 11:15 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से उनका काफिला कार के द्वारा कार्यक्रम स्थल CEL कंपनी के समारोह स्थल साहिबाबाद तक पहुंचेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री 11:30 बजे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। योगी आदित्यनाथ यहां कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा सीएम कंपनी के पिछले 50 सालों की उपलब्धियों का भी अवलोकन करेंगे और कंपनी की भविष्यों की योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 1:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ पार्टी के पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियों के साथ मानसरोवर भवन में बैठक करेंगे।
ये भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बिहार से दिल्ली आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 40 घायल