Chhangur Baba Latest Update: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण केस में गिरफ्तार छांगुर बाबा को लेकर एक और खुलासा हुआ है। दरअसल, ED की जांच में बाबा और उसके गिरोह से जुड़े 30 बैंक खातों का पता चला है, जिनकी जांच की जा रही है। ED ने बैंकों से इन खातों में हुई पिछले 10 साल की ट्रांजेक्शन की डिटेल मांगी है। 10 साल की स्टेटमेंट ED को उपलब्ध कराने के लिए बैंकों को नोटिस भेजा गया है। खुलासा हुआ है कि बाबा, नीतू और नवीन विदेशी फंडिंग के लिए यात्राएं करते थे। नीतू और नवीन 4 साल में 15 से ज्यादा ट्रिप UAE के लगा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:सीक्रेट बेडरूम, ताकत बढ़ाने वाली गोलियां… 70 साल के छांगुर बाबा की पर्सनल लाइफ पर 5 खुलासे
विदेशी बैंक खातों से ली जा रही थी फंडिंग
ED की जांच में अकेले नवीन के 8 बैंक खातों का पता चला है, जो विदेश में हैं। इन्हीं खातों के जरिए विदेशी फंडिंग ली जा रही थी। नवीन रोहरा के खाते विदेश में होने के चलते ED विदेश मंत्रालय की मदद मांगेगी। छांगुर बाबा गैंग द्वारा खरीदी गई प्रॉपर्टी की मैक्सिमम पेमेंट नीतू रोहरा के खातों से हुआ है। ATS ने विदेश फंडिंग का शक जताते हुए 40 बैंक खातों से 100 करोड़ का लेन-देन होने का शक जताया था। वहीं अब बैंक खातों का खुलासा होने के बाद ED पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद बाबा छांगुर की रिमांड मांग सकती है। नीतू और नवीन की रिमांड भी ED को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:छांगुर बाबा केस में बड़ा खुलासा, बलरामपुर कोठी से मिली धर्मगुरुओं के साथ तस्वीरों वाली एल्बम
क्या है छांगुर बाबा का केस?
बता दें कि छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पुलिस ने 5 जुलाई को गिरफ्तार किया था। बाबा छांगुर के साथ उसकी सहयोगी नीतू भी पकड़ी गई थी। बाबा पर अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाने का आरोप है। विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी बाबा पर हैं। केस की जांच ATS, STF और ED कर रही हैं। बाबा साइकिल पर अंगूठियां और नग बेचता था। झाड़-फूंक का काम करता था, लेकिन 5 साल में वह धर्मांतरण गिरोह का सरगना बन गया। बाबा ने हिंदू और गैर-मुस्लिम समुदाय के 4000 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है।
1500 महिलाओं का कराया था धर्म परिवर्तन
करीब 1500 महिलाओं और बच्चों को बहला-फुसलाकर, प्रेम जाल में फंसाकर, पैसे का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया। धर्म बदलवाने के लिए बाबा लाखों रुपये वसूलता था। छांगुर बाबा पर 500 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग हासिल करने का आरोप भी लगा है। 200 करोड़ की फंडिंग बैंक खातों के जरिए और 300 करोड़ हवाला के जरिए मिले। खाड़ी देशों की यात्राएं करके फंड जुटाया गया था। बाबा धर्मांतरण का रैकेट बलरामपुर स्थित अपनी आलीशान कोठी से चलाता था, जिसे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू के घर के पास मिलीं धार्मिक पुस्तकें, मचा हड़कंप, मजार प्रशासन ने दी सफाई
छांगुर बाबा ने खुद को पीर बाबा या सूफी हजरत बाबा जलालुद्दीन बताता था। छांगुर बाबा ने नेपाल बॉर्डर के पास उतरौला कस्बे को अपना ठिकाना बनाया था और रैकेट का विस्तार बलरामपुर से पुणे, मुंबई, अयोध्या, बरेली, आजमगढ़, औरैया और सिद्धार्थनगर तक किया था।