Jayant Chaudhary Reaction on Chaudhary Charan Singh Getting Bharat Ratna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीन और नामों का ऐलान किया जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इनमें से एक नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का भी है। इसे लेकर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। एक्स पर एक पोस्ट में जयंत चौधरी ने लिखा ‘दिल जीत लिया’। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयंत ने यह भी कहा कि अब किस मुंह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मना करूंगा। उन्होंने इसे अपने लिए भावुक और यादगार पल बताया।
#WATCH | Chaudhary Charan Singh, PV Narasimha Rao Garu and M S Swaminathan conferred with the Bharat Ratna.
---विज्ञापन---RLD chief Jayant Chaudhary says, “It is a big day & an emotional moment for me. I want to thank the President, government & PM Modi because this was part of his… pic.twitter.com/NfMaaprMZT
— ANI (@ANI) February 9, 2024
---विज्ञापन---
हालांकि, अब दादा को भारत रत्न देकर भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही जयंत चौधरी का दिल जीत लिया हो लेकिन सियासी गलियारों में यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि उनकी इस पोस्ट ने अखिलेश यादव का दिल जरूर तोड़ दिया है।
दिल जीत लिया! #BharatRatna https://t.co/Ns0CraJ7yI
— Jayant Singh (@jayantrld) February 9, 2024
बता दें कि उत्तर प्रदेश में रालोद और समाजवादी पार्टी (सपा) का गठबंधन चलता था। लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रालोद ने भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है। एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने तंज कसा था कि भाजपा दलों को तोड़ना जानती है। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया था कि रालोद भाजपा से हाथ मिला सकती है। लेकिन अब जयंत चौधरी ने जिस हिसाब से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है उससे अलग ही कहानी सामने आती है।
#WATCH | Lucknow: On speculations of Jayant Chaudhary-led RLD joining the BJP-led alliance in UP, Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, “There have been no talks here. Whatever it is, is being published in newspapers, I am getting all the information through you.” pic.twitter.com/8Hfb3vkAa2
— ANI (@ANI) February 9, 2024
डिंपल यादव ने कही थी ये बात
वहीं, अखिलेश की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा था कि जिस तरह भाजपा किसानों के खिलाफ काम कर रही है और जिस तरह से उसने हमारे पहलवानों का अपमान किया है, मुझे नहीं लगता कि जयंत चौधरी कोई ऐसा कदम उठाएंगे जो हमारे किसानों को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाएगा। कुल मिलाकर चर्चा ये चल रही है कि जयंत चौधरी ने अपनी इस पोस्ट के जरिए एक ओर जहां अटकलों पर विराम लगाया है तो दूसरी ओर अखिलेश और डिंपल के दिल भी चकनाचूर कर दिए हैं।
#WATCH | On On Rashtriya Lok Dal (RLD), Samajwadi Party MP Dimple Yadav says, “…The way BJP has been working against the farmers and the way our wrestlers have been insulted by BJP, I don’t think RLD national president Jayant Chaudhary will take any step that will damage our… pic.twitter.com/bVP1b0zduj
— ANI (@ANI) February 7, 2024
किसे किसे मिलेगा भारत रत्न
इस साल पांच लोगों को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है। इनमें भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और कर्पूरी ठाकुर का नाम पहले ही घोषित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और ग्रीन रिवॉल्यूशन के जनक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भी इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने का ऐलान किया।
ये भी पढ़ें: FD पर ये 7 बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में अचानक क्यों भड़क उठी हिंसा?
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर पीएम मोदी का तंज