---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Char Dham Yatra 2023: अब तक 2.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानें कब खुलेंगे कपाट?

Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। राज्य के पर्यटन विकास परिषद (UTDC) ने सोमवार को बताया कि यात्रा (Char Dham Yatra 2023) के लिए अब तक 2.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। एएनआई के मुताबिक केदारनाथ धाम के लिए 1.39 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Mar 13, 2023 12:32
Char Dham Yatra 2023, Uttarakhand, Hindi News (1)

Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। राज्य के पर्यटन विकास परिषद (UTDC) ने सोमवार को बताया कि यात्रा (Char Dham Yatra 2023) के लिए अब तक 2.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।

एएनआई के मुताबिक केदारनाथ धाम के लिए 1.39 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जबकि यूटीडीसी की ओर से कहा गया है कि बद्रीनाथ धाम जाने के लिए 1.14 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है।

---विज्ञापन---

22 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा

एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू, मार्गों से हटाई बर्फ, इस दिन पहुंचेंगे श्रद्धालु

---विज्ञापन---

शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने यात्रा की तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम और केदारनाथ के पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।

देश के प्रमुख तीर्थ स्थानों में से हैं चारधाम

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीसी) ने पूर्व में कहा था कि वह चारधाम यात्रा के दौरान दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टोकन जारी करेंगे। जानकारी के मुताबिक चार धाम देश के काफी लोकप्रिय तीर्थस्थलों में से एक हैं।

बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हिमालय के उच्च स्थान पर स्थित हैं। यह चारों मंदिर साल में छह माह के लिए ही खुलते हैं। गर्मियों में (अप्रैल-मई) खुलते हैं और सर्दियों की शुरुआत (अक्टूबर-नवंबर) के साथ बंद हो जाते हैं।

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Mar 13, 2023 12:32 PM

संबंधित खबरें