Char Dham Yatra 2023 Update: उत्तराखंड से चार धाम यात्रा 2023 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दशहरा के मौके पर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट बंद होने को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई है। दरअसल, चार धाम यात्रा 2023 की अंतिम तिथि का ऐलान कर दिया गया है। सामने आई तरीखों के अनुसार, सबसे पहले गंगोत्री धाम और सबसे आखिर में बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।
कब बंद होंगे चारों धामों के कपाट
बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी के सानिध्य में धर्माधिकारी पंडित राधाकृष्ण थपलियाल ने दशहरे के दिन पंचांग देखकर शुभ मुहूर्त निकाला और चार धाम के कपाट बंद करने की तारीख की घोषणा की। रावल जी द्वारा ऐलान की गई तारीखों के अनुसार, सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट बंद किए जाएगे। गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को हो जाएंगे। इसके बाद 14 नवंबर को देवो देव महादेव के केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो जाएंगे। वहीं सबसे आखिर में 18 नवम्बर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 18 नवम्बर को दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर बंद हो जाएंगे।
चारधाम यात्रा का टूटा रिकोर्ड
बता दें कि, इस साल 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए थे। अभी तक के रिपोर्ड के अनुसार, इस बार बदरीनाथ धाम में 16 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने आ चुके हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार, इस साल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस साल चारधाम जाने वाले यात्रियों की संख्या 50 लाख पार हो गई है।