---विज्ञापन---

Char Dham Yatra 2023: केदारनाथ में रुकी यात्रा कल से शुरू होगी; अब बद्रीनाथ में बर्फबारी जारी, यात्रियों से सावधानी की अपील

Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी के कारण चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2023) पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। बर्फबारी और बारिश के कारण बीच-बीच में यात्रा को रोकना पड़ रहा है। भारी बर्फबारी के कारण आज यानी 3 मई को केदारनाथ की यात्रा रोकी गई थी। बताया गया है कि […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 3, 2023 22:28
Share :
Jammu Kas
बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी का नजारा।

Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी के कारण चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2023) पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। बर्फबारी और बारिश के कारण बीच-बीच में यात्रा को रोकना पड़ रहा है। भारी बर्फबारी के कारण आज यानी 3 मई को केदारनाथ की यात्रा रोकी गई थी। बताया गया है कि कल यानी 4 मई को सुबह 11 ये यात्रा फिर से शुरू कराई जाएगी।

गौरीकुंड-सोनप्रयाग से फिर शुरू होगी यात्रा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रुद्रप्रयाग एसपी ने बताया कि आज रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा कल सुबह 11 बजे गौरीकुंड-सोनप्रयाग से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को मौसम और सड़कों की स्थिति की जांच करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हैं।

---विज्ञापन---

बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी शुरू

उधर, चमोली के जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण हमने हाईवे पर खतरनाक जगहों पर मशीनें और मार्शल तैनात कर दिए हैं। बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों से मौसम में अचानक हुए बदलाव के बीच सभी सावधानियों का पालन करने का अनुरोध किया। वहीं बुधवार को बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी शुरू हो गई है।

यात्रा में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिलेगी प्रोस्ताहन राशि

स्वास्थ्य सचिव और एनएचएम मिशन निदेशक डॉ आरके राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार ने यात्रा क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के लिए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 03, 2023 10:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें