Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी के कारण चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2023) पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। बर्फबारी और बारिश के कारण बीच-बीच में यात्रा को रोकना पड़ रहा है। भारी बर्फबारी के कारण आज यानी 3 मई को केदारनाथ की यात्रा रोकी गई थी। बताया गया है कि कल यानी 4 मई को सुबह 11 ये यात्रा फिर से शुरू कराई जाएगी।
गौरीकुंड-सोनप्रयाग से फिर शुरू होगी यात्रा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रुद्रप्रयाग एसपी ने बताया कि आज रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा कल सुबह 11 बजे गौरीकुंड-सोनप्रयाग से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को मौसम और सड़कों की स्थिति की जांच करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हैं।
Uttarakhand | Kedarnath Dham Yatra which was halted today, will begin at 11 am onwards from Gaurikund-Sonprayag. Pilgrims are advised to check the weather and status of the roads as roads were closed due to snowfall: Rudraprayag SP pic.twitter.com/zqpKbSg2h7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 3, 2023
---विज्ञापन---
बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी शुरू
उधर, चमोली के जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण हमने हाईवे पर खतरनाक जगहों पर मशीनें और मार्शल तैनात कर दिए हैं। बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों से मौसम में अचानक हुए बदलाव के बीच सभी सावधानियों का पालन करने का अनुरोध किया। वहीं बुधवार को बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी शुरू हो गई है।
Uttarakhand | Badrinath Dham receives a fresh spell of snowfall. pic.twitter.com/bfuF9H2yKk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 3, 2023
यात्रा में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिलेगी प्रोस्ताहन राशि
स्वास्थ्य सचिव और एनएचएम मिशन निदेशक डॉ आरके राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार ने यात्रा क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के लिए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की।