Changur Baba Locations ED Raid: छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर आज ED की रेड चल रही है। आज सुबह करीब 5 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें छापामारी करने मुंबई और बलरामपुर पहुंची। मुंबई में 2 और उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 14 ठिकानों को ED की टीमें खंगाल रही हैं। हवाला का पैसा, विदेशी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी चल रही है। मुंबई के बांद्रा में शहजाद शेख नामक शख्स से 2 करोड़ के लेन-देन को लेकर पूछताछ चल रही है। यह पैसा नवीन ने शहजाद को दिया था। नवीन भी छांगुर बाबा का करीबी है और वह ED के रडार पर है।
Chhangur conversion case | The Enforcement Directorate is conducting searches at 14 premises, including 12 in Utraula, Balrampur, Uttar Pradesh, and two in Mumbai. Search started today at 5 am: Official Sources pic.twitter.com/Zap7S4hONX
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 17, 2025
विदेश में मिले बाबा छांंगुर के 5 बैंक अकाउंट
ED की जांच के अनुसार, नवीन के बैंक अकाउंट से शहजाद को 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे। ED को विदेश में 5 ऐसे बैंक अकाउंट मिले हैं, जिनके जरिए छांगुर बाबा और उसके गिरोह ने विदेशों में पैसों का लेन-देन किया था। दुबई, शारजाह समेत UAE के अलग-अलग शहरों में छांगुर बाबा के 5 बैंक अकाउंट हैं, जिनके जरिए विदेशों से फंडिंग की जा रही थी। छांगुर बाबा को विदेशों से कब-कितना पैसा आया और कहां-कहां से आया, इसकी जांच ED कर रही है। ED को करीब 500 करोड़ की विदेश फंडिंग का पता चला है, जिसके लिए बाबा छांगुर ने विदेशों की यात्राएं भी की थीं।
यह भी पढ़ें:हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम बनने पर ऐसे मजबूर करता था छांगुर बाबा, पीड़िता ने किया काले कारनामे का पर्दाफाश
बाबा के मिल चुके कुल 18 बैंक अकाउंट
ED को अब तक छांगुर बाबा के 18 बैंक अकाउंट की डिटेल मिल चुकी है। बाबा के अलग-अलग बैंक अकाउंट में करीब 100 करोड़ रुपये जमा हैं। वहीं बाबा के सहयोगी नवीन के 6 से ज्यादा वोस्ट्रो खाते मिले हैं। वोस्ट्रो खाते ऐसे बैंक खाते है, जो किसी देश के घरेलू बैंक में खोले जाते हैं और इसमें उसी देश की करेंसी में पैसा जमा रखा जाता है। यह बैंक खाता किसी विदेशी बैंक के लिए उस देश में मौजूदगी के बिना लोकल करेंसी में लेन-देन करने का एक तरीका है। ED को शक है कि बाबा छांगुर ने खाड़ी देशों की यात्रा करके फंडिंग जुटाई है और हवाला के जरिए पैसे का लेन-देन किया।
यह भी पढ़ें:सीक्रेट बेडरूम, ताकत बढ़ाने वाली गोलियां… 70 साल के छांगुर बाबा की पर्सनल लाइफ पर 5 खुलासे
किस बैंक से कितना लेन-देन हुआ?
बता दें कि बाबा छांगुर के बैंक ऑफ बड़ौदा के एक खाते में 5 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेन-देन हुआ। 24 फरवरी 2021 से 28 जून 2021 तक 124 दिन में 13 करोड़ 90 लाख 10 हजार जमा हुए। 13 करोड़ 58 लाख 5 हजार 882 निकाले गए। नवीन के बैंक ऑफ बड़ौदा के एक खाते में 16 करोड़ 22 लाख रुपये निफ्ट के माध्यम से जमा हुए, जो संदिग्ध लेन-देन है। उसी बैंक के अन्य खाते में विदेश से निफ्ट के जरिए 18 करोड़ 66 लाख 21 हजार 66 और UAEX के माध्यम से 2 लाख रुपये जमा हुए, जो भी संदिग्ध हैं। इस खाते से 3 लाख 32 हजार 784 रुपये विदेशी NRI/NRO खाते में स्थानांतरित किए गए।
नवीन के HDFC बैंक के एक खाते में 25 अक्टूबर 2021 से 6 जून 2024 के बीच 7 करोड़ 62 लाख 59 हजार 467 जमा हुए। 7 करोड़ 62 लाख 59 हजार 461 रुपये निकाले गए। खाते से 52 हजार 2 बार में (27 हजार और 25 हजार) विदेशी खाते में भेजे गए। HDFC के एक अन्य खाते में 2021 से 2024 के बीच 12 करोड़ 28 लाख 9 हजार 454 जमा हुए। 12 करोड़ 28 लाख 3 हजार 273 निकाले गए। इस खाते से भी 2 लाख रुपये विदेशी खाते में भेजे गए और 2 लाख 1 हजार 635 रुपये जमा हुए। छांगुर के SBI के खाते में 6 लाख रुपये विदेशी खाते से और 10 लाख रुपये निफ्ट के जरिए जमा हुए।