---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

5 लाख लोगों ने नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ खोला मोर्चा, बड़े आंदोलन की तैयारी

Uttar Pradesh Noida News : नोएडा अथॉरिटी के सेक्टर-117 में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड को लेकर लोगों का विरोध जारी है। इसी क्रम में रविवार रात विभिन्न सोसायटियों के सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है। लोगों का कहना है कि अथॉरिटी बेवजह रिहायशी सेक्टरों में रह रहे लोगों को परेशान कर रही है। अगर उसे डंपिंग ग्राउंड बनाना है तो रिहायशी सेक्टरों से दूर बनाए।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 17, 2025 17:07
Candle March
Candle March

Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा में डंपिंग ग्राउंड का मामला ठंडा होता नहीं दिख रहा है। करीब पांच लाख लोगों ने नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार रात लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर इसकी शुरूआत कर दी है। लोगों ने करीब सवा किलोमीटर तक पैदल कैंडल मार्च निकालकर अथॉरिटी द्वारा सेक्टर-117 में प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड पर विरोध दर्ज कराया। लोगों का कहना है कि अथॉरिटी के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है।

डंपिंग ग्राउंड के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

---विज्ञापन---

सेक्टर-117 में डंपिंग ग्राउंड प्रस्तावित है। रविवार सेक्टर-117 समेत विभिन्न सोसायटियों के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। सोसायटी के लोगों ने प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड से लेकर सेक्टर-120 सेंट्रल मॉल तक कैंडल मार्च निकाला। सेक्टर-117, 118, 119 और सेक्टर-120 समेत आसपास की तमाम सोसाइटी के लोग के प्रस्तावित ग्रीन डंपिंग ग्राउंड का विरोध कर रहे हैं। रविवार रात को निकाले गए कैंडल मार्च में सैंकड़ों की संख्या में सोसाइटी के लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें बच्चे, महिलाएं व बुजुर्गों के साथ काफी संख्या में नौजवान भी शामिल हुए।

अथॉरिटी 5 लाख लोगों को कर रही परेशान

---विज्ञापन---

सेक्टर-117 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष और फोनरवा के संयुक्त सचिव कोसिंदर यादव ने बताया कि प्रस्तावित ग्रीन डंपिंग ग्राउंड के पास लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। अगर सेक्टर-117 में कचरे का डंपिंग ग्राउंड बन गया और आग लग गई तो आसपास की सोसाइटी के लोगों का रहना मुश्किल हो जाएगा। अथॉरिटी ने इसके लिए स्थानीय लोगों की राय भी नहीं ली, न ही कभी इस बारे में सोसायटी के लोगों को बताया। अथॉरिटी बेवजह पांच लाख लोगों को परेशान कर रही है। अगर अथॉरिटी ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आपको रास्ते में ₹500 मिले, आप क्या करेंगे?

View Results

किसी भी हालत में नहीं बनने देंगे डंपिंग ग्राउंड

नोएडा हाईराइज़ फेडरेशन के अध्यक्ष निखिल सिंघल के ने बताया कि फेडरेशन किसी भी कीमत पर सेक्टर-117 में हरे कचरे का डंपिंग ग्राउंड नहीं बनने देगा। सोसाइटी के लोग अपने घरों और स्वास्थ्य को खतरे में डाले जाने के दौरान निष्क्रिय नहीं रहेंगे। डंपिंग यार्ड से एक लाख से अधिक लोग प्रभावित होंगे। हम अधिकारियों से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हैं। अगर इसके बाद भी अथॉरिटी के अधिकारी नहीं मानते हैं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

सरकारी विभागों को भेजा ई-मेल

सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसायटी एओए के पूर्व अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने बताया कि अथॉरिटी समेत तमाम सरकारी विभागों को ई-मेल से प्रस्तावित डंपिंग ग्राउंड का विरोध दर्ज कराया है। इसके बाद कैंडल मार्च निकाला गया। उन्होंने बताया कि अथॉरिटी के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 17, 2025 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें