---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

1400 लोगों को 15 साल साल बाद भी नहीं मिला घर, बिल्डर और यमुना प्राधिकरण के बीच फंसे

Uttar Pradesh Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में मौजूद एनआरआई टाउनशिप प्रोजेक्ट (NRI Township Project) के 1400 खरीदारों को पिछले करीब 15 साल से घर नहीं मिल पाया है। खरीदारों का आरोप है कि बिल्डर ने उन्हें गुमराह कर रहा है। उन्होंने इस मामले की शिकायत यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से की है, लेकिन निष्कर्ष नहीं निकल रहा है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 2, 2025 15:36
NRI Township
NRI Township

Uttar Pradesh Greater Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में लोगों को पैसा देने के बाद भी अपने घर के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 26ए स्थित एनआरआई टाउनशिप प्रोजेक्ट (NRI Township Project) से जुड़ा है। बताया जाता है कि इस प्रोजेक्ट में 1400 लोगों ने प्लॉट खरीदा है, लेकिन 15 साल बाद भी उन्हें घर नहीं मिल पाया है। खरीदारों का आरोप है कि बिल्डर एसडीएस इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड ( SDS Infracon Pvt Ltd) और यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं, जिसके चलते साल दर साल गुजरते जा रहे हैं, लेकिन उन्हें घर नहीं मिल रहा है।

बिल्डर मांग रहा पांच गुना ज्यादा पैसा

---विज्ञापन---

खरीदारों का कहना है कि उनके जीवन का एक पड़ाव गुजर गया लेकिन बिल्डर और प्राधिकरण के कारण घर का सपना पूरा नहीं हो सका है। खरीदार रेनू वर्मा, केके त्रिपाठी, दिनेश सिंह और तरुण शर्मा कहना है कि उन्होंने जवानी में प्लॉट खरीदा था, अब वह बुढ़ापे की तरफ से बढ़ रहे हैं, लेकिन आज तक रजिस्ट्री नहीं हुई है। प्लॉट के आसपास सिर्फ जंगल है। बिल्डर और प्राधिकरण कोई काम नहीं कर रहा है। 900 से ज्यादा लोगों की रजिस्ट्री अटकी हुई है, जबकि 500 ​​से ज्यादा लोगों को रजिस्ट्री के बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली। खरीदारों का आरोप है कि बिल्डर ने अचानक 5 गुना ज्यादा पैसों की मांग कर दी है। इस मांग का विरोध करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें : गौतमबुद्ध नगर समेत चार जिलों के 10 लाख से अधिक किसान बनेंगे करोड़पति, ट्रैफिक व्यवस्था में भी होगा सुधार

---विज्ञापन---

बिल्डर पर यमुना प्राधिकरण का 650 करोड़ बकाया

खरीदारों का कहना है कि यमुना प्राधिकरण ने सुविधाएं पूरी किए बिना ही बिल्डर को अस्थाई सीसी दे दी, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। टाउनशिप का लेआउट भी 2018 से स्वीकृत नहीं हुआ है, जिसके चलते जिनकी रजिस्ट्री हो चुकी है, उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही है। खरीदारों की मांग है कि जल्द से जल्द टाउनशिप का नक्शा पास किया जाए। बिल्डर द्वारा मांगे जा रहे 5 गुना ज्यादा पैसों की वसूली बंद की जाए। बिल्डर पर यमुना प्राधिकरण का 650 करोड़ रुपया बकाया है, जिसके चलते प्रोजेक्ट में देरी हो रही है।

यह भी पढ़ें : नोएडा में महागुन बिल्डर का दफ्तर सील, नोटिस का जवाब नहीं देने पर चला हंटर

समाधान का भरोसा दिया, समय सीमा पर चुप्पी साधी

बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। जिनकी रजिस्ट्री नहीं हुई है, उनकी रजिस्ट्री कराई जाए। बिल्डर दीपक बंसल के प्रतिनिधि देवेश कुमार ने बायर्स को जल्द समाधान का आश्वासन दिया है, लेकिन कोई समय सीमा नहीं बताते हुए चुप्पी साध ली।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 02, 2025 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें