Businessman Shoots Himself: उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में व्यापार में घाटे से परेशान युवक ने वीडियो कॉल पर खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। युवक अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर का रहने वाला है। मृतक मुकेश काफी समय से चल रहे व्यापार में घाटे और बीमारी से परेशान था । इस वजह से मुकेश ने कर्जा ले रखा था। जिससे परेशान होकर मुकेश ने शराब के नशे में फैमिली ग्रुप में वीडियो कॉल की। और खुद को गोली मार ली।
फैमिली ग्रुप में वीडियो कॉल कर की आत्महत्या
रविवार शाम करीब पांच बजे मुकेश ने नशे में फैमिली ग्रुप में वीडियो कॉल की। इस दौरान वह हाथ में तमंचा लिये था। मुकेश ने बताया कि वह जीवन से तंग आ गया है। वह जो भी काम कर रहा है। उसमे घाटा ही हो रहा था। बिमारी की वजह से शरीर भी साथ नहीं देर रहा है। इन कारणों की वजह से परेशान होकर मै आत्महत्या करने जा रहा हूं। मेरे जाने के बाद मां का ख्याल रखना। भाई, बहन वीडियो कॉल पर चीख-पुकार कर उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन तब तक उसने सबके सामने वीडियो कॉल पर खुद को गोली मार ली।
12 बोर के तंमचे से मारी गोली
मृतक के बड़े भाई ओम प्रकाश ने पुलिस को बताया, कि छोटा भाई मुकेश श्रीवास्तव त्रिवेणीनगर में मां मृदुला के साथ किराएं पर रहता था। उसका फिनायल और टॉयलेट क्लीनिंग उत्पादों को व्यापार था। कोविड के चलते की व्यापार में घाटा होने लगा था। घाटे की वजह से व्यापार बंद करना पड़ा। इस वजह से मुकेश की तबीयत भी बिगड़ने लगी थी। मुकेश को न्यूरो की समस्या हो गई थी। ओम प्रकाश ने बताया कि रविवार शाम मां मृदुला बाथरूम गई थी। तभी उन्हें मुकेश के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। मृदुला बेटे के कमरे में पहुंची। गोली की आवाज सुनकर जब तक अगल-बगल के लोग उसके कमरे में पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होने देखा मुकेश खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
मौके पर पंहुची पुलिस
घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पंहुची। जांच के दौरान पुलिस ने कमरे से 12 बोर का तमंचा बरामद किया है।जिससे मुकेश ने सीने पर गोली मार कर खुदकुशी की थी। इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।