---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ा हादसा, 8 श्रद्धालुओं की मौत, ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नेशनल हाईवे 34 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 43 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी श्रद्धालु कासगंज के रहने वाले थे और राजस्थान के गोगामेड़ी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 25, 2025 15:15
Bulandshahr
बुलंदशहर में भयंकर हादसा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुलंदशहर में नेशनल हाईवे 34 पर घटाल गांव के पास भक्तों से भरे ट्रैक्टर को एक कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में सवार 8 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि ये सभी कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे। बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार, ट्रैक्टर में 50 से 60 श्रद्धालु सवार थे। ये सभी कासगंज के रहने वाले थे और जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए गोगामेड़ी, राजस्थान जा रहे थे।

---विज्ञापन---

घटना को लेकर एसपी देहात का कहना है कि श्रद्धालु कासगंज के सोरो क्षेत्र के रफायदपुर गांव के रहने वाले थे। करीब 60 श्रद्धालु रविवार शाम 6 बजे के करीब राजस्थान के हनुमानगढ़ में मौजूद गोगामेड़ी मंदिर जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से निकले थे, लेकिन बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद यह बड़ा हादसा हुआ।

कासगंज के जिलाधिकारी प्रणव सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज 3 अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। सभी घायलों का इलाज मुफ्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ‘मैं ब्राह्मण विरोधी नहीं, न ही रामचरितमानस की प्रतियां जलाईं’, स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया बड़ा दावा

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन से जुड़े तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की है। सीएम योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया कि सीएम ने बुलंदशहर में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। महाराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने एवं घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इसके साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजन को ₹02-02 लाख व हर घायल को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

First published on: Aug 25, 2025 06:55 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.