शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में पति-पत्नी और प्रेम प्रसंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक पत्नी की हरकतों से परेशान होकर थाने पहुंच गया। युवक ने पुलिस को पत्नी के खिलाफ शिकायत देते हुए गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी से बचा लिया जाए। युवक ने पुलिस से कहा कि मुझे मेरी पत्नी से बचाओ…वरना वह अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ मिलकर मुझे मार डालेगी। पुलिस युवक की शिकायत पर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्यों पत्नी के खिलाफ थाने पहुंचा पति?
यह मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुजापुर धमेड़ा कीरत का है। गांव में रहने वाला पवन कुमार अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर कोतवाली देहात थाना पहुंचा। पुलिस को दी शिकायत में पवन ने बताया कि 9 दिसम्बर 2023 को उसकी शादी चांदपुर की गौरी से हुई थी। शादी के बाद से ही गौरी का व्यवहार उसके प्रति कुछ खास अच्छा नहीं था। पवन कुमार ने बताया कि गौरी उसे हमेशा कहती है कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई है। वह तो किसी और से प्यार करती है।
बर्बाद हो गया जीवन
पवन कुमार ने यह भी बताया कि गौरी अक्सर घर में शराब और सिगरेट पीती है। इतना ही नहीं, वह शराब के नशे में घर का सामान तोड़ती और हमेशा हंगामा करती है। नशे में कई बार वह मारपीट पर भी उतर आती है। इससे उसका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया है।
कहां 20 दिन तक गायब रहती है पत्नी?
पवन कुमार के मुताबिक पत्नी गौरी के हापुड़ के साजिद से अवैध संबंध हैं। वह घर से बिना बताए साजिद के साथ 20-20 दिन के लिए गायब हो जाती है फिर वापस आ जाती है। बार-बार समझाने के बाद भी गौरी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। वह लगातार परेशान कर जान से मारने की धमकी दे रही है।
यह भी पढ़ें: भोपाल लव जिहाद मामले में बड़ा अपडेट; मकान मालिक तक पहुंची जांच की आंच, पुलिस ने किया ये खुलासा
क्यों है पति को पत्नी से जान का खतरा?
पवन कुमार के मुताबिक उसकी पत्नी बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसकी हत्या कराना चाहती है। वह कई बार जान से मारने की धमकी दे चुकी है। मारपीट कर चुकी है। जहां वह नौकरी करता है, वहां भी कई बार हंगामा कर चुकी है। पवन कुमार ने गौरी और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है।
इस मामले में एएसपी ऋजुल ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पति की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।