Bulandshahr Crime:बुलंदशहर (Bulandshahr) नगर कोतवाली के धमैड़ा अड्डा क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सर्राफ की दुकान लूट कर और सर्राफ को गोली मारकर भागने वाले दो वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने चोरी के आभूषण खरीदने वाले सर्राफ को भी गिरफ्तार किया है साथ ही साथ गिरफ्तार आरोपियों से सामान की बरामदगी भी कराई है
सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तारी
नगर कोतवाली के धमैड़ा अड्डा क्षेत्र में लूट की घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस सख्ते में आ गई और एसपी सिटी, सीओ सिटी और नगर कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी। एसएसपी श्लोक कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल सर्राफ से जानकारी ली। घायल का कहना है कि “बदमाश क्या-क्या सामान लूट कर ले गए हैं, इसकी अभी जानकारी नहीं है। बदमाश काले कपड़ों में थे और उन्होंने मास्क लगाया हुआ था”। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि “दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा”।
क्या है पूरी वारदात ?
उटरावली निवासी अरविंद (28) की धमैड़ा अड्डा के समीप सर्राफ की दुकान है। बीते सप्ताह करीब चार बजे अरविंद अपने भतीजे के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। दो ग्राहक भी थे। उसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश पहुंचे और हथियार लेकर दुकान के अंदर घुस आए। बदमाशों के इरादों को भांपकर सर्राफ अरविंद ने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन तब तक एक बदमाश ने कमर में गोली मार दी। इसके बाद बदमाश वहां से कुछ जेवरात लूटकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल सर्राफ को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था।
गिरफ्तारी में बरामदगी
आरोपियों से चोरी के लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण, तमंचा, चाकू और बाइक बरामद किये गए हैं। आरोपियों ने औरंगाबाद सर्राफा और जहांगीराबाद मेडिकल स्टोर में चोरी की थी। बुलंदशहर की औरंगाबाद पुलिस व स्वाट टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों का कबूलनामा
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी के मुताबिक गिरफ्तार चारों आरोपियों ने अपने जुर्म का इकबाल किया है उन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया कि लूटपाट की प्लानिंग के बाद उन्होंने घटना के समय ज्वैलरी शॉप की रेकी की थी। लूटे गये आभूषण में से कुछ आभूषण बिक्री के लिए अजहर व इमरान को दे दिये थे बाकी आभूषण दोनों फरार साथी अपने साथ ले गये। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
हार्डकोर क्रिमिनल हैं इमरान और सचिन
ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे सचिन और इमरान हार्डकोर क्रिमिनल हैं। सचिन पर गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर में लूट के 8 मुकदमे दर्ज हैं जबकि इमरान पर 2 मामले दर्ज हैं।
ज्वैलर्स शॉप धमैड़ा अड्डा पुलिस चेक पोस्ट से चंद कदम दूरी पर है। यहां पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरों ने खाकी के इकबाल पर सवाल खड़े कर दिए थे। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगने के बाद पुलिस ने राहत की सास ली
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सर्राफ की दुकान में हुई लूट का सफल अनावरण, 04 आरोपी लूटे गये आभूषण (01 किलो 427 ग्राम चांदी) व अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर की बाइट (1/2) @Uppolice pic.twitter.com/KGCbCYVoe9
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) November 13, 2022