---विज्ञापन---

बाहर वाली के लिए अंदर वाली का कत्ल… बुलंदशहर में 30 दिन में 7 मर्डर, 6 में अपने ही कातिल

UP Crime News: यूपी के बुलंदशहर में पिछले 30 दिनों में 7 हत्याएं चुकी हैं। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से 6 हत्याओं में कातिल उनके अपने ही है। फिलहाल सभी आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 3, 2025 14:35
Share :
Bulandshahr Crime News
Bulandshahr Crime News

शाहनवाज चौधरी,बुलंदशहर

Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर में 30 दिन के भीतर कत्ल की 7 वारदात हुई। पुलिस खुलासे में 7 में से 6 हत्याओं में अपने ही कातिल निकले। मर्डर की वजह जर, जोरू और जमीन सामने आई है।

हत्या-1: जमीन के लिए भाई की हत्या

---विज्ञापन---

18 दिसम्बर को अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिरौली में जमीन के बंटवारे को लेकर भूरा की हत्या उसी के भाई और भतीजे ने गोली मारकर कर दी थी। भूरा की मां को उनकी मायके से करोड़ों रुपये कीमत की जमीन मिली थी, इसी जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद रहता था।

हत्या-2: झूठी शान के लिए बेटी का कत्ल

---विज्ञापन---

19 दिसम्बर को अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर रोरा में पिता ने अपनी बेटी की हत्या झूठी शान की खातिर कर दी। मृतक का गांव के युवक से प्रेम सम्बन्ध थे, जैसे ही इसकी जानकारी परिजन को हुई पिता ने हत्या कर रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया।

हत्या-3: बाहर वाली के लिए घर वाली का कत्ल

29 दिसंबर को ककोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने बाहर वाली के लिए घर वाली की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। युवक हत्या के बाद पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने भी पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी महिला का शव पुलिस बरामद नहीं कर पाई है।

हत्या-4: पोते ने दादी को मार डाला

4 दिसम्बर को बुलंदशहर पुलिस ने फूलवती हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने फूलवती की हत्या के आरोप में भतीजे को गिरफ्तार किया है। भतीजे ने दादी की हत्या प्रोपर्टी को लेकर की थी।

हत्या-5: पत्नी ने किया पति का मर्डर

29 दिसम्बर को बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के ढकोली मोड़ पर सेल्समैन विनोद की हत्या उसी की पत्नी अंजू ने अपने प्रेमी से कराई थी,अंजू के प्रेमी नेमपाल से सम्बन्ध थे, विनोद अवैध सम्बन्धों का विरोध करता था। अवैध सम्बन्ध पति की हत्या की वजह बन गई।

ये भी पढ़ेंः संभल सांसद जियाउर्ररहमान को HC से झटका, FIR रद्द करने से इनकार, गिरफ्तारी पर कही ये बात

हत्या-6: जमीन के लिए बेटे ने पिता को मार डाला

26 दिसम्बर को थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव ख़्सरूपुर में बेटे अमित कुमार ने पिता सोमवीर सिंह को सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि पिता जमीन बेचने की धमकी देता था, पिता परिवार पर पैसा भी खर्च नहीं करता था, अमित ने पिता की गर्दन फावड़े से काट दी थी।

जानें क्या बोले एसएसपी?

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया दिसंबर माह में कत्ल की जिन 6 घटनाओं का खुलासा किया गया है, उनमें परिवार वाले ही आरोपी निकले हैं, कत्ल की तमाम घटनाओं का खुलासा कर सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

ये भी पढ़ेंः मौत ऐसे भी आती है, तेंदुए के हमले में नहीं बचा युवक, मुरादाबाद में दोनों की मौत

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 03, 2025 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें