Badaun Double Murder Case : उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी साजिद को ढेर कर दिया, जबकि उसका भाई जावेद फरार चल रहा है। वारदात वाले दिन हत्यारोपी साजिद ने मासूम बच्चों की मां से कहा कि उसकी पत्नी सना बीमारी है। उसने 5000 रुपये उधार मांगे थे। साजिश की बेगम बीमार थी या नहीं? इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
15 दिन पहले पत्नी को मायके छोड़ा था हत्यारोपी ने
जांच में खुलासा हुआ है कि एनकाउंटर में मारे गए आरोपी साजिद की बेगम सना न तो बीमार है और न ही अस्पताल में भर्ती है। हत्यारोपी की पत्नी एकदम ठीक है। वह न तो गर्भवती है और न ही हत्यारोपी को पत्नी के इलाज के लिए पैसे चाहिए थे। साजिश ने 15 दिन पहले अपनी पत्नी को ससुराल लेकर जाकर छोड़ा था। सना अपनी मां के साथ रह रही है।
यह भी पढ़ें : सपा ने जारी की एक और लिस्ट, नोएडा से क्यों बदला उम्मीदवार, देखें पूरी List
Budaun double murder case: District Magistrate Badaun Manoj Kumar Singh ordered a magisterial inquiry into the encounter of accused Sajid and ordered to send the inquiry report within 15 days.#UttarPradesh pic.twitter.com/o42CQgshKq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 20, 2024
कब सुलझेगी हत्याकांड की गुत्थी
अब बड़ा सवाल उठता है कि हत्यारोपियों ने फिर विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष और अहान की हत्या क्यों की। कहीं साजिश और विनोद के बीच कोई दुश्मनी तो नहीं थी, इसे लेकर पुलिस ने मामले की जांच की तो मतृक के पिता विनोद ने इस बात से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि हत्यारोपी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हत्यारोपियों ने इस वारदान को क्यों अंजाम दिया है। अब फरार दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्याकांड की गुत्थी सुलझ पाएगी।
Uttar Pradesh Police announces a reward of Rs 25,000 on Javed, accused in the Budaun double murder case, who is currently absconding in the matter.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 20, 2024
यह भी पढ़ें : टिकट मिला तो क्या लोकसभा चुनाव में उतरेंगी? जानें Manthan में क्या बोलीं ‘महारानी’ हुमा कुरैशी
फरार हत्यारोपी पर इनाम घोषित
बदायूं डबल मर्डर केस में जिला मजिस्ट्रेट बदायूं मनोज कुमार सिंह ने आरोपी साजिद के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं, यूपी पुलिस ने फरार हत्यारोपी जावेद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।