BSP Mission 2024: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कुछ खास बातें सामने आई हैं। पहली खास बात है कि बसपा पार्टी कार्यालय से कांशीराम, डॉ अंबेडकर और खुद मायावती की प्रतिमाएं हटा दी गई हैं। दूसरी बात है कि मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
मायावती ने कार्यकर्ताओं से किया ये आह्वान
बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर महंगाई, बेरोजगारी और बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दों से सांप्रदायिक आधार पर लोगों का ध्यान भटकाने और धार्मिक विवाद का आरोप लगाया।
बसपा सुप्रीमो ने पदाधिकारियों को दिया ये ज्ञान
पार्टी प्रमुख ने संभाग व जिला समितियों के पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने कहा कि उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में लव जिहाद, भूमि जिहाद, हिजाब, मदरसा, स्कूल-कॉलेज, बुलडोजर की राजनीति, धार्मिक उन्माद और नफरत फैलाने जैसे मुद्दे आम हो गए हैं। इसके अलावा देश के निर्यात में कमी आई है और व्यापार घाटा पिछले पांच महीनों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है, जो सभी के लिए चिंता का विषय है।
इन राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
सूत्रों की मानें तो इसी साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनके लिए पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। बताया गया है कि मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी दी है। जिम्मेदारी मिलने के बाद आकाश आनंद की ओर से एक ट्वीट भी किया गया है। पार्टी के बड़े नेताओं की ओर माना जा रहा है कि इस जिम्मेदारी के बाद आकाश दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे।
पार्टी कार्यालय में नहीं दिखी ये प्रतिमाएं
वहीं आज की बैठक के दौरान सबसे खास बात ये थी कि पार्टी कार्यालय से कांशीराम, डॉ. अंबेडकर और मायावती की प्रतिमाएं नहीं दिखाई दीं। हालांकि पार्टी की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान या जानकारी सामने नहीं है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में ये बात काफी चर्चाओं में है।