बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं, तो हॉल में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. इसके बाद बसपा प्रमुख मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना वहां से निकल गईं. शॉर्ट सर्किट की वजह से धुआं निकलने के बाद अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल किया गया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई.
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire extinguisher being used to douse smoke after short circuit at BSP supremo Mayawati's press conference in Lucknow. pic.twitter.com/BEaATLDyiB
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 15, 2026
मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आज दूसरी पार्टियां हमारी नकल कर रही है. अपने राजनीतिक फायदे के लिए मेरी योजनाओं का नाम बदलकर दूसरे नाम से उन योजनाओं को केंद्र और प्रदेश की सरकार चला रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस पर निशाना
मायावती ने कहा कि हमारी सरकार ने दलित महापुरुषों को पूरा सम्मान दिया. उनके नाम पर मूर्तियां लगाई. पार्क बनवाए और योजनाओं को शुरू किया था. आज दूसरी पार्टियां हमारी नकल कर रही हैं. इनके मुंह मे राम बगल में छुरी है. दलित महापुरुषों को नमन करती हूं. जब तक मैं जिंदा और स्वस्थ रहूंगी, तब तक दलितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा. न मैं किसी के सामने झुकने वाली हूं और न ही दबने वाली हूं. जो जिम्मेदारी हमें काशीराम ने दी है, उसे हमेशा निभाती रहूंगी.










