उत्तर प्रदेश के वाराणसी हवाई अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में एक विदेशी नागरिक ने बम होने का दावा किया। सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और विमान की गहन तलाशी ली गई। इसके बाद रविवार सुबह विमान को बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया। वहीं, पुलिस ने कनाडाई नागरिक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की।
कनाडाई यात्री हिरासत में
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई। इंडिगो के विमान में सवार एक यात्री ने बम की सूचना दी। विमान वाराणसी से बेंगलुरु जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बम की अफवाह फैलाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। वह कनाडा का रहने वाला है। पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। सुरक्षा एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसा क्यों कहा?
वाराणसी के गोमती जोन के डीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि कनाडाई यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सभी सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की, जिसमें पता चला कि उसने एयरपोर्ट संचालन में देरी के लिए गलत जानकारी दी थी। उसके खिलाफ उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है और कनाडा उच्चायोग को भी सूचित किया जाएगा।’
कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी कनाडाई नागरिक से पूछताछ कर रहे हैं। एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि बम की अफवाह के बाद विमान को गहन जांच के लिए ‘आइसोलेशन वे’ में ले जाया गया, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
पुनीत गुप्ता ने कहा कि कनाडाई यात्री के दावे के बाद इंडिगो चालक दल ने तुरंत हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को खतरे के बारे में सूचित किया। अधिकारियों ने बताया कि विमान को उतार दिया गया और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार उसकी जांच की गई। सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद विमान रविवार सुबह बेंगलुरु के लिए रवाना हो गया। मामले की विस्तृत जांच चल रही है।