Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल स्तर के बोड़ाकी रेलवे स्टेशन का सर्वे 50 फीसद पूरा हो चुका है। करीब 35 लाख लोगों को इसका सीधा लाभ मिलने वाला है। दिल्ली-एनसीआर का यह एकमात्र ऐसा हब होगा जहां एक छत के नीचे से ट्रेन, मेट्रो व बस तीनों सेवा उपलब्ध होगी। यहां 13 प्लेटफार्म बनेंगे। 70 ट्रेने पूर्वी राज्यों के लिए यहां से चलेंगी। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जिले के लिए बस भी यहां से मिलेगी। अभी तक नोएडा व ग्रेटर नोएडा के लोगों को बस, ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली व गाजियाबाद का सहारा लेना पड़ता है। बोड़ाकी रेलवे स्टेशन बनने से लोगों को सहूलियत होगी। आने वाले समय में इससे विकास को पंख भी लगेंगे।
सर्वे का काम तेजी से चल रहा हैं
बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। रोजाना प्रशासन, रेल व अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर आ रहे है। सर्वे के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है। बोड़ाकी, पल्ला गांव में इन दिनों निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यहां से गुजरने वाले वाहनों को भी जाम से होकर गुजरना पड़ रहा है। दावा किया गया है कि जल्द ही सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद किसी भी स्तर पर काम में अवरोध नहीं होने दिया जाएगा।
मल्टी माॅडल ट्रासंपोर्ट हब के रूप में होगा डेवलप
बोड़ाकी स्टेशन को दो क्षेत्रों में बांट करके एनसीआर के पहले मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में डेवलप किया जाना है। रेलवे ने बोड़ाकी रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन विस्तार और मंच के संरेखण के लिए एक सर्वे शुरू किया है। इसके लिए रेलवे को आवश्यक भूमि का अधिग्रहण करना होगा। रेलवे अधिकारी खुद रेलवे लाइन और प्लेटफॉर्म को विकसित करने के लिए भूमि अधिग्रहण की जिम्मेदारी को पूरा कर रहे हैं। साथ ही टर्मिनल के डिजाइन के लिए सहमति होगी।
इन गांव की जमीन का होगा अधिग्रहण
बोड़ाकी टर्मिनल के लिए दादरी, चमरावली बोड़ाकी, तिलपता करनवास, पाली, पल्ला व चमरावली रामगढ़ के किसानों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन शुक्रवार को ही अधिसूचना जारी कर चुका है। जो जमीन अधिग्रहित की जाएगी उसमें लाॅजिस्टिक हब का हिस्सा भी शामिल होगा। इस जमीन अधिग्रहण से डीएमआईसी योजना को भी स्पीड मिलेगी। लाॅजिस्टिक हब का हिस्सा शामिल होने से हर तरह की समस्या दूर होगी।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा में 12 घंटे में तीसरा एनकाउंटर, चोरी की बाइक से स्नैचिंग करने वाले को लगी गोली