भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का बड़ा बयान सामने आया है। ANI से बातचीत में उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा। पूनावाला ने कहा कि अखिलेश यादव को अपने बयान ‘गायों और गौशालाओं से दुर्गंध फैलती है’ के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने हिंदू-सनातन संस्कृति का अपमान किया है। समाजवादी पार्टी अपने वोट बैंक के लिए अब ‘समतावादी पार्टी’ बनती जा रही है। पूनावाला ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को स्वयं ‘गोपाल’ कहा जाता था। उन्हें गायों से कितना प्रेम था, यह सबको पता है? शर्मनाक बात है कि वोट बैंक के तुष्टिकरण के लिए कोई इतना नीचे गिर सकता है। समाजवादी पार्टी के मुखिया को अपना बयान वापस लेते हुए जनता से माफी मांगनी चाहिए।
समाजवादी नहीं ‘समपत्तवादी पार्टी’
पूनावाला ने कहा कि ‘समपत्तवादी पार्टी’ लगातार हिंदू और सनातन संस्कृति को अपमानित करने का काम कर रही है। महात्मा गांधी ने भी गायों को बचाने की वकालत की थी। पहले ही सपा के एक नेता राणा सांगा पर विवादित बयान देकर राष्ट्रवादियों का अपमान कर चुके हैं। अब हिंदू धर्म के अनुयायियों को अपमान किया जा रहा है। पूनावाला ने इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि भाजपा को ‘दुर्गंध’ पसंद है, क्योंकि वह गौशालाएं बनाती है, जबकि सपा को ‘सुगंध’ पसंद है, क्योंकि उसने इत्र पार्क विकसित किए हैं।
#WATCH | Delhi | On Samajwadi Party President Akhilesh Yadav’s statement, BJP leader Shehzad Poonawalla says, “Samajwadi Party, now becoming ‘Samaptwadi Party’ for vote bank, is constantly insulting Hindu-Sanatan culture… This has become their standard operating procedure…… pic.twitter.com/I3dYThZHMb
— ANI (@ANI) March 27, 2025
---विज्ञापन---
संबित पात्रा ने भी साधा निशाना
अखिलेश के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद संबित पात्रा ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ अखिलेश यादव को गायों में दुर्गंध नजर आती है। अखिलेश को संतों में बैल दिखते हैं। पात्रा ने कहा कि अगर आप भारत में रहकर सनातन धर्म का विरोध करते हैं तो आपको राजनीति यहां बंद कर देनी चाहिए।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी अखिलेश यादव को घेरा। उन्होंने कहा कि उनके बयान से पता चलता है कि गायों और सनातन के प्रति उनमें कितनी नफरत है? आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह उनका बयान है। हमें संविधान पसंद है और इसको पूरी तरह लागू करवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।