Bijnor Shivani Deepak Case: बिजनौर की शिवानी ने उसी पति को मार डाला जिससे डेढ़ साल पहले उसने लव मैरिज की थी। पहले उसने इस हत्या को हार्ट अटैक का नाम देने की कोशिश की लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी। पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ की तो पता चला कि कैसे मेरठ की मुस्कान से प्रेरित हो उसने अपने पति की हत्या की। आइए जानते हैं कि उसने दीपक को अकेले मारा या अपने कथित प्रेमी के संग मिलकर ये कारनामा किया।
कैसे की दीपक की हत्या
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रेलवे में बतौर टेक्नीशियन काम करने वाले दीपक को उसी की पत्नी ने मार डाला। शिवानी ने पहले बताया कि उसके पति की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम में पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने शिवानी को जेल भेजा और पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि पहले उसने दीपक को चार नशे की गोलियां खिलाई और फिर सोते हुए पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
UP के बिजनौर मे रेलवे में टेक्नीशियन दीपक की हत्या के मामले मे क़ातिल पत्नि शिवानी से चली लम्बी पुलिस पूछताछ के बाद भी क़त्ल का राज़ न खुल पाया। वह अकेले ही हत्या करने की बात कहती रही। अब पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। उसने यह तो कहा डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी। इसके बाद से दीपक… https://t.co/3rLRpXtCdI pic.twitter.com/i3HLU7Ghmu
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 8, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: बेटी की जगह सास से कैसे हुआ प्यार? जो दामाद के साथ घर से हुई फरार
शिवानी को मारता था दीपक
पुलिस पूछताछ में शिवानी ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी और दीपक की लव मैरिज हुई थी। दीपक उस पर शक करता था, और इस वजह से कई बार उसे मारता-पीटता था। इस चीज से शिवानी परेशान हो चुकी थी, और उसने इतना बड़ा कदम उठाने का विचार बनाया। दोनों अपने 6 महीने के बेटे के साथ नजीबाबाद के मोहल्ला आदर्श नगर में किराए के मकान में रहते थे। चार अप्रैल की दोपहर को शिवानी ने दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी और शोर मचाकर लोगों को बताया कि उसके पति को हार्ट अटैक आया है। आनन-फानन में उसे पूजा अस्पताल ले जाया गया और फिर बिजनौर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम हुआ जिसमें हत्या की सही वजह सामने आई।
दीपक के भाई ने शिवानी और उसके प्रेमी के खिलाफ कराई FIR
मृतक दीपक के भाई मुकुल की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। मृतक के भाई मुकुल ने शिवानी और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शिवानी को गिरफ्तार कर लिया और उससे दो दिन तक पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। अभी अज्ञात शख्स की तलाश जारी है जिसे कथित तौर पर शिवानी का प्रेमी बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मुस्कान की प्रेग्नेंसी पर क्यों उठी DNA टेस्ट की डिमांड? एक परिवार अपनाने को तैयार