Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसायटियों में घटती निर्माण क्वालिटी एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. बुधवार को पंचशील हाईनिश सोसायटी के टॉवर-9 में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब ऊपरी मंजिल की दीवार से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे की बालकनी पर आ गिरा. गनीमत यह रही कि घटना के समय बालकनी में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
सहम उठे निवासी
प्लास्टर गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के फ्लैट्स के निवासी सहम उठे. बालकनी में प्लास्टर का मलबा पूरी तरह फैल गया, जिससे वहां मौजूद फर्नीचर और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचा है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
निवासियों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी सोसायटी में कई बार प्लास्टर गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
वसूली पूरी, मेंटेनेंस जीरो
सोसायटी के निवासियों ने आरोप लगाया है कि एओए नियमित रूप से मेंटेनेंस शुल्क वसूल रही है, लेकिन मरम्मत और सुरक्षा कार्यों की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा. कुछ निवासियों ने बताया कि वे कई बार एओए से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
सुरक्षा Audit की मांग
हाल के दिनों में सोसायटी में ऐसी घटनाओं की संख्या में इजाफा हुआ है. प्लास्टर गिरने, सीलन, जर्जर दीवारें और समय पर मरम्मत न होने के चलते सोसायटी में रहना अब असुरक्षित महसूस हो रहा है. लोगों की मांग है कि सोसायटी में सुरक्षा Audit होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः IPS पूरन कुमार सुसाइड में बड़ा खुलासा, 10 आईपीएस अधिकारियों पर गंभीर आरोप