Bheemtal Accident: उत्तराखंड के कुमाऊं स्थित भीमताल में नैनीताल के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से सवार 27 लोग बस से निकलकर इधर-उधर गिर गए। हादसे में अब तक 4 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 लोग गंभीर घायल है। मरने वालों में दो पुरुष एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद हैं।
उत्तराखंड के कुमाऊं स्थित भीमताल में बड़ा हादसा हो गया। यहां अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। pic.twitter.com/2qM5XR0lpL
---विज्ञापन---— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) December 25, 2024
घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया है। जानकारी के अनुसार इस 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजा जा रहा है। पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल और स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार 15 एंबुलेंस हल्द्वानी भेजी गई है। बड़े स्तर पर बचाव कार्य चल रहा है। खाई 1500 से अधिक गहरी होने के कारण घायलों को सड़क पर लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मामले में एसपी सिटी डाॅ. जगदीश चंद्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा है।
अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से सवार 27 लोग बस से निकलकर इधर-उधर गिर गए। pic.twitter.com/njiTbwKNKH
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) December 25, 2024
सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा भीमताल के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का सूचना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य के आदेश दिए गए हैं। बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान को और तेज करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।