Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीसरी क्लास में पढ़ने वाला एक छात्र फिल्मी सुपरहीरो से प्रभावित होकर स्कूल की पहली मंजिल से कूद गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। ये घटना स्कूल में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
‘कृष’ का ऋतिक रोशन बनना चाहता था
जानकारी के अनुसार, ये घटना बाबूपुरवा क्षेत्र की एनएलसी कॉलोनी में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन स्कूल की है। यहां पढ़ने वाला आठ साल का बच्चा फिल्म ‘कृष’ में ऋतिक रोशन के किरदार से काफी प्रभावित था। सुपरहीरो की तरह जंप लगाने का सपना देखने लगा। इसी क्रम में उसने स्कूल में कृष की तरह स्टंट करने की योजना बनाई।
15 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग
स्कूल के अन्य बच्चों ने बताया कि बुधवार को वह अपनी पानी की बोतल भरने के लिए क्लास से गया था। इसके बाद बच्चे ने स्कूल की पहली मंजिल पर रेलिंग से ग्राउंड फ्लोर से छलांग लगा दी। करीब 15 फीट की ऊंचाई से कूदने पर छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्र को भर्ती कराया गया है।
हाथ-पैर और नाक में गंभीर चोटें
इसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चे के परिवार वालों को सूचना दी गई। सूचना पर बच्चे के परिवार वाले तत्काल अस्पताल पहुंचे। बताया गया है कि पहली मंजिल से पक्के ग्राउंड फ्लोर पर गिरने से बच्चे की नाक, पैर और हाथ में चोटें आईं। फिलहाल बच्चा डॉक्टरों की देखरेख में है। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।