---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Basti News: गोंडा की जेल में बंद भू माफिया बृजेश अवस्थी की हार्ट अटैक से मौत, दर्ज थे 43 मामले

यूपी के बस्ती जिला कारागार में बंद भू माफिया बृजेश अवस्थी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। अचानक सीने में तेज दर्द होने के बाद जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इलाज के दौरान मौत हो गई। क्या है पूरा मामला, पढ़ें बस्ती से वसीम अहमद की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jun 25, 2025 16:55

बस्ती जिला कारागार में बंद गोंडा के भू माफिया अधिवक्ता बृजेश अवस्थी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक सीने में तेज दर्द होने के बाद जेल प्रशासन ने जेल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में बृजेश अवस्थी की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें, जिला कारागार में बंद भू माफिया अधिवक्ता बृजेश अवस्थी की मौत हो गई। भू माफिया बृजेश को गोंडा से जिला कारागार बस्ती में ट्रांसफर किया गया था।

अचानक सीने में तेज दर्द उठा था

जेल अधिकारियों के अनुसार, बृजेश को सुबह अचानक सीने में तेज दर्द उठा और पसीने आने लगे। आधे घंटे तक जेल अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर की सलाह पर सुबह करीब 7 बजे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

---विज्ञापन---

43 से अधिक मामले दर्ज थे

बृजेश अवस्थी गोंडा का रहने वाला था। उस पर जमीन कब्जाने, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत 43 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। पेशे से अधिवक्ता बृजेश अवस्थी अपने मुवक्किलों की जमीन का भी फर्जीवाडा कर चुका है। कई लोगों को छेड़खानी, दुष्कर्म के आरोप में जेल भिजवाकर वह उनकी ज़मीन अपने या अपने रिश्तेदारों के नाम करा चुका है। फर्जी बैनामा कराने वाले एक बड़े रैकेट का बृजेश अवस्थी ही सरगना था। उसके साथी अनिल सिंह और राकेश त्रिपाठी की भी गिरफ्तारी हुई थी।

तीनों दिसंबर 2024 से ही मंडल कारागार गोंडा में बंद थे और एक साथ ही थे। इन तीनों को अलग-अलग जिलों के कारागार में भेजने का फैसला लिया। जिसमें बृजेश अवस्थी को बस्ती,अनिल सिंह को बहराइच और राकेश त्रिपाठी को बलरामपुर जिला कारागार में ट्रांसफर किया गया था।

---विज्ञापन---

बस्ती जेल सुपरिटेंडेंट एसपी मिश्रा ने बताया कि बृजेश अवस्थी को सुबह अचानक सीने में दर्द उठा था। उसे जेल अस्पताल में ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: जीडीए से गायाब हो गई बिल्डर के नक्शे की फाइल, तीन कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

First published on: Jun 25, 2025 04:55 PM

संबंधित खबरें