उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की के साथ बलात्कार हुआ लेकिन पुलिस कार्रवाई करने में आनाकानी कर रही थी। जब हिंदू संगठन से जुड़े लोग थाने पहुंचे और हंगामा किया तब जाकर पुलिस हरकत में आई। आरोप है कि एक दलित नाबालिग किशोरी का अपहरण कर विशेष समुदाय के तीन लड़कों ने बलात्कार किया। तीनों ने बारी-बारी से रेप करने के बाद किशोरी को छोड़ा।
वहीं पीड़ित जब अपनी मां के साथ नजदीकी पुलिस चौकी पहुंची तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया बल्कि सुलह पर जोर देने लगे। जब सुनवाई नहीं हुई तो विश्व हिंदू महासंघ के नेताओं ने मोर्चा खोला। तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बलात्कारियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।
लड़की ने बताया कि सामान लेने जा रही थी, तभी तीन युवकों ने उसे पकड़कर घर में खींच लिया और दरवाजा बंद कर दिया। दरवाजे पर ताला लगा दिया, चीखती चिल्लाती रही, तीन घंटे बाद उसे छोड़ा।
यह भी पढ़ें : सपा से निकाली गईं पूजा पाल की दूसरी शादी पर बड़ा खुलासा, योगी सरकार में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
पीड़िता की मां ने सोनहा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 16 अगस्त की सुबह 9 बजे लड़की कुछ सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी गांव के ही 3 लड़कों ने उसे पकड़ लिया और जबरन अपने घर लेकर चले गए। इसके बाद 3 घंटे तक उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया।
आरोप है कि घर के बाहर ताला लगाकर बारी-बारी से पहरा भी दिया। जब धीरे-धीरे घर वालों ने लड़की की खोजबीन की तो जानकारी मिली कि गांव के ही लड़कों ने जबरन बलात्कार किया और उसको मारा पीटा है। तीनों आरोपी उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए घर के बाहर फेंक दिया। इस मामले में विश्व हिंदू महासंघ के अखिलेश कुमार सिंह ने असनहरा चौकी पर पहुंचकर पीड़ित को हर संभव न्याय दिलाने की मांग की, तब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें : बलरामपुर दिव्यांग से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा। आरोपी किसी हाल में बच नहीं पाएंगे।