---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बस्ती में दर्दनाक हादसा; 6 महीने का बेटा, डेढ़ साल की बेटी और मां की मौत, कैसी है पिता की हालत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां घर में आग लगने से एक परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक सदस्य जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 13, 2025 15:41
Basti News

वसीम अहमद, बस्ती

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक परिवार रात को सोया और उसके बाद उठा ही नहीं। घर में सोए हुए एक पल में 3 जिंदगियां जलकर खाक हो गईं। वहीं, परिवार का मुखिया जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रहा है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में 6 महीने का लड़का, डेढ़ साल की लड़की भी शामिल है। आग से बच्चों की जान को बचाते-बचाते मां की भी मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसर गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

---विज्ञापन---

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

ये पूरा मामला बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के अंजहिया बाजार का है। यहां सुनील केसरवानी जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं और दूसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है। अचानक जब परिवार रोज की तरह रात को सो रहा था तो भोर में अचानक घर के अंदर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते कमरे में आग की लपटें फैल गईं। जब तक सुनील केसरवानी और उनके परिवार को इस बात की जानकारी हुई, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की वजह से कमरे में धुएं का गुबार भर गया, जिस वजह से कमरे में मौजूद पूरे परिवार का दम घुटने लगा।

3 लोगों की मौत

घटना के दौरान घर में सुनील और उनकी पत्नी पूजा अपने दो बच्चों के साथ सो रहे थे। धुएं की वजह से वे बेहोश हो गए। चीख-पुकार सुनकर निचली मंजिल पर रह रहे सुनील के बड़े भाई ऊपर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से सभी लोगों को आग से बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सुनील की पत्नी और उनके दोनों बच्चे मौत की नींद सो चुके थे। वहीं, सुनील की हालत भी बेहद नाजुक बनी हुई है, परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने अयोध्या रेफर कर दिया है।

मौके पर पहुंचे एसडीएम और डीएसपी

घटना की जानकारी होते ही मौके पर हरैया तहसील के एसडीएम मनोज कन्नौजिया और डीएसपी संजय सिंह पहुंचे। मृतक के परिजनों के मुताबिक घटना शॉर्ट सर्किट से हुई है। परिवार ने बताया कि इस आग ने उनके घर के 3 लोगों को छीन लिया है। वहीं, सुनील के बड़े भाई ने बताया कि उन्हें जानकारी ही नहीं हो पाई कि आग लगी है, काफी देर बाद जब हल्ला मचा तो वे दौड़कर ऊपरी मंजिल पर गए और परिवार के सभी लोगों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: गेहूं कटाई के बहाने घर से बुलाया, फिर जिंदा जलाया; प्रयागराज में युवक की ले ली जान

एसडीएम मनोज कन्नौजिया ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है, घायल सुनील का इलाज चल रहा है, जबकि परिवार की एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हुई है। मदद के तौर पर मृतक के परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली मुआवजा राशि की कार्यवाही कराई जा रही है। वहीं, डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और आगे की जो भी विधिक कार्यवाही है, उसे कराई जा रही है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 13, 2025 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें