---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

एक IAS ऐसा भी! कभी काटने लगा गेंहू तो कभी बना शिक्षक, जिलाधिकारी का वीडियो वायरल

बस्ती के जिलाधिकारी रविश कुमार गुप्ता अपनी अनोखी कार्यशैली के लिए चर्चा में हैं। कभी वे खेतों में गेहूं की फसल काटते दिखते हैं तो कभी स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ाते दिखते हैं। देखें कैसे जिले में IAS अधिकारी बना रहे अलग पहचान।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 4, 2025 23:06

वसीम सिद्दीकी/ बस्ती

बस्ती के जिलाधिकारी रविश कुमार गुप्ता ने कार्यशैली से बनाई खास पहचान, कभी खेत में फसल काटते तो कभी बच्चों को पढ़ाते नजर आते हैं। बस्ती जनपद के जिलाधिकारी IAS रविश कुमार गुप्ता अपने कामकाज की अनोखी शैली से लोगों के बीच एक अलग पहचान बना चुके हैं। उनकी कार्यशैली की हर जगह सराहना हो रही है। यह अधिकारी कभी दोपहर की तपती धूप में खेतों में गेहूं काटते नजर आते हैं तो कभी बच्चों को शिक्षा देने के लिए खुद क्लास में पहुंच जाते हैं।

---विज्ञापन---

जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता को एक ईमानदार और सरल स्वभाव वाला अफसर माना जाता है। बस्ती में तैनाती के दौरान उन्होंने सरकार की सभी योजनाओं को समयबद्ध और कानूनी तरीके से लागू करवाने में अहम भूमिका निभाई है। प्रशासनिक शिकायतों के निस्तारण के मामले में IGRS रैंकिंग में बस्ती जनपद ने प्रदेश भर में सातवां स्थान हासिल किया है।

निरीक्षण के दौरान शिक्षक की भूमिका में आए डीएम

4 अप्रैल को डीएम रवीश कुमार गुप्ता अपने कार्यालय से अचानक निकले और चिलवनिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंच गए। वहां उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया और पाई गई कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जब वह छात्राओं की कक्षा में पहुंचे और ब्लैकबोर्ड व मार्कर देखा, तो खुद को रोक नहीं सके और शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चियों को पढ़ाना शुरू कर दिया। छात्राओं ने डीएम को अपने बीच पाकर बेहद उत्साह और खुशी व्यक्त की।

---विज्ञापन---

क्या वक्फ संशोधन विधेयक से आप सहमत हैं?

View Results

खेत में पहुंचकर गेहूं की फसल काटने लगे डीएम

विद्यालय से लौटते समय डीएम अचानक एक खेत में पहुंचे और वहां खड़ी गेहूं की फसल को देखकर खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने स्वयं गेहूं की कटाई शुरू कर दी, जिससे वहां मौजूद किसान चकित रह गए। जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने तहसील सदर बस्ती के ग्राम पंचायत सिकरा हकीम अंतर्गत ग्राम करनपुर में गेहूं की रबी फसल का निरीक्षण किया। उन्होंने खेतों की उपज की जांच हेतु गाटा संख्या 86 (कमलावती पत्नी सीताराम) और गाटा संख्या 36 (अब्दुल) के खेतों में कुल 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्र में गेहूं की कटाई कराई और फसल की उत्पादकता का आकलन किया।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 04, 2025 11:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें