वसीम अहमद, बस्ती
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हत्या का मामला सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार इलाके के फुलवरिया निषाद वार्ड में युवकों के बीच क्रिकेट खेलते समय विवाद हुआ था। इसके चलते एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामूली कहासुनी हुई थी, जिसके बाद देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि साजन नाम के व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। बता दें राज और उसके पड़ोसी विनोद के बीच कुछ दिन पहले क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था। विनोद, संतोष, राजू और अरबी लाल ने इसके चलते रविवार को राज को पीटना शुरू कर दिया, इसी बीच राज के पिता साजन बीचबचाव करने आए। हमलावरों ने साजन को भी नहीं बख्शा और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
पुलिस ने केस किया दर्ज
इसके चलते साजन बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े और अस्पताल में इलाज के दौरान साजन ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल का एएसपी ओपी सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि डायल-112 से वारदात की सूचना मिली थी। पुलिस को बताया गया था कि फुलवरिया निषाद गांव में मारपीट हुई है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान साजन की मौत हो गई, घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बस्ती में हत्या pic.twitter.com/0HQySAt2L5
---विज्ञापन---— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) April 27, 2025
ग्रेटर नोएडा में भी सामने आया था मामला
इससे पहले 19 फरवरी 2025 को ग्रेटर नोएडा में भी ऐसा मामला सामने आया था। मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। बैट से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की थी। मृतक की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट किया था। वारदात ग्रेटर नोएडा के कोतवाली सूरजपुर पुलिस चौकी इलाके में हुई थी। मृतक की पहचान मनीष कुमार शर्मा के तौर पर हुई थी, जो कस्बा सूरजपुर का रहने वाला था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि मनीष का कस्बे के ही कुछ युवकों के साथ क्रिकेट खेलते समय विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें:पैदल आए आतंकी, फोन छीन विदेशी हथियारों से बरसाईं गोलियां; NIA की जांच में और क्या-क्या खुलासे?
यह भी पढ़ें:पाकिस्तानी नागरिकों के मुद्दे पर बंटी महाराष्ट्र सरकार, CM-डिप्टी सीएम के बयानों में विरोधाभास क्यों?