---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नोएडा में सरकारी स्कूल के छात्र बनेंगे हाईटेक, प्राइवेट स्कूलों को देंगे टक्कर

Uttar Pradesh Greater Noida : शासन के आदेश पर ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर स्थित 1.30 करोड़ रुपए की लागत से हाईटेक स्कूल तैयार किया गया है। इस स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा दी गई है, जहां प्रत्येक कक्षा में डिजिटल बोर्ड और स्मार्ट लर्निंग टूल्स लगाए गए हैं। शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 17, 2025 21:09
Hightech School
Hightech School

Uttar Pradesh Greater Noida (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर में 1.30 करोड़ रुपए की लागत से हाईटेक स्कूल तैयार किया गया है। यह स्कूल अत्याधुनिक हाईटेक सुविधाओं से लैस है। 19 मार्च को प्रदेश के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह इसका शुभारंभ करेंगे। जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। स्कूल के शुभारंभ के बाद 150 से अधिक छात्र हाईटेक क्लास का लाभ उठा सकेंगे।

डिजिटल बोर्ड और स्मार्ट लर्निंग टूल्स

---विज्ञापन---

मथुरापुर स्थित इस स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड, प्रयोगशालाएं, समावेशी शिक्षा सुविधाएं और स्वच्छता व स्वास्थ्य प्रबंधन को विशेष रूप से शामिल किया गया है। वर्तमान में इस स्कूल में 90 छात्र पढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार का आगामी सत्र में 150 से अधिक बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है। इस स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा दी गई है, जहां प्रत्येक कक्षा में डिजिटल बोर्ड और स्मार्ट लर्निंग टूल्स लगाए गए हैं। शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा गया है। छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आरओ और वाटर फिल्टर के माध्यम से की गई है, वहीं छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं, जिससे स्वच्छता और सुविधा दोनों सुनिश्चित हो सकें।

शारीरिक और मानसिक विकास का रखा ख्याल

---विज्ञापन---

स्कूल में सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। आकस्मिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हर कक्षा में दो दरवाजे बनाए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में छात्रों को आसानी से निकाला जा सके। मिड-डे मील के लिए भी अलग से एक भवन तैयार किया गया है, जहां छात्र आराम से बैठकर भोजन कर सकेंगे। इसके अलावा, बच्चों के विकास को ध्यान में रखते हुए स्कूल में खेलकूद और प्रयोगशाला की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे वे न सिर्फ शारीरिक रूप से सक्रिय रह सकें, बल्कि वैज्ञानिक प्रयोगों के माध्यम से व्यावहारिक शिक्षा भी प्राप्त कर सकें।

आपको रास्ते में ₹500 मिले, आप क्या करेंगे?

View Results

दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं

इस स्कूल को ‘दिव्यांग अनुकूल विद्यालय’ के रूप में विकसित किया गया है, जिससे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को बिना किसी बाधा के शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके। स्कूल परिसर में दिव्यांग छात्रों के लिए रैंप और रेलिंग सहित विशेष सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। विशेष रूप से प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।

शिक्षा हर बच्चे का समान अधिकार 

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सबका साथ, सबका विकास नीति के तहत शिक्षा को हर बच्चे तक समान रूप से पहुंचाने की योजना बनाई गई है। दिव्यांग छात्रों को भी मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने के लिए परिषदीय विद्यालयों में नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। मथुरापुर का यह स्कूल इसी नीति का एक उदाहरण है। यहां दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष रैंप सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित की गई हैं, ताकि वे बिना किसी बाधा के शिक्षा प्राप्त कर सकें।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 17, 2025 09:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें