Bareilly Crime News: (नीरज आनंद, बरेली) उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई महिला की हत्या के मामले में लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। यूपी पुलिस के सिपाही ने प्रेमिका से शादी करने के लिए पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। आरोपी पीएसी में तैनात था। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जहरीले इंजेक्शन लगाकर पत्नी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी सिपाही और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दोस्तों को 300000 रुपये देकर हत्या की सुपारी दी थी।
तांत्रिक से करवाता था इलाज
बरेली में PAC की 8वीं वाहिनी में तैनात रवि कुमार की शादी 2015 में मीनू के साथ हुई थी। मीनू और उसकी तीन बेटियां हैं। 2 बेटियां मीनू के मायके में रहती हैं, जबकि 4 साल की छोटी बेटी उनके साथ पीएसी परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में रहती थी। बताया जा रहा है कि रवि को मीनू पर भूत-प्रेत का साया होने का शक था, जिसका तांत्रिकों से इलाज करवाता था।
यह भी पढ़ें:केरल के बाद अब UP में अपने ने कत्ल कर दिया परिवार, गोरखपुर ट्रिपल मर्डर के पीछे ये थी वजह
22 फरवरी को रवि ने अपने पीएसी के 2 साथियों को सूचना दी थी कि उसके साथ कुछ बदमाशों ने लूटपाट कर मारपीट की है और वह गंभीर हालत में पड़ा है। इसके बाद मौके पर पहुंचे दोनों साथियों ने देखा कि कार में मौजूद उसकी पत्नी मीनू बेहोश पड़ी थी और पास के ही खेत में सिपाही रवि अर्धबेहोशी की हालत में था। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मीनू को मृत घोषित कर दिया था, जबकि रवि हालत गंभीर होने का नाटक कर रहा था। पुलिस ने जांच शुरू की तो मीनू के घरवालों ने भी उस पर शक जाहिर नहीं किया। वारदात के बाद उन्होंने पुलिस के सामने कहा था कि रवि ऐसा नहीं कर सकता।
थाना बिथरी चैनपुर, बरेली बरेली क्षेत्र में पीएसी के आरक्षी की पत्नी की हत्या की घटना सफल अनावरण, हत्या में शामिल पति सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, मृतका के आभूषण एवं हत्या में प्रयुक्त सिरिंज व इजेक्शन आदि बरामद।#UPPolice pic.twitter.com/bwKGtU4opx
— Bareilly Police (@bareillypolice) February 28, 2025
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। इसके कुछ दिन बाद मृतक मीनू के पिता ने रवि और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। रवि को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो खुलासे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रवि की पत्नी का किसी तांत्रिक से इलाज चल रहा था। एक लड़की से रवि का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रवि प्रेमिका से शादी करना चाहता था और इसके चलते उसने पत्नी को मारने का प्लान बनाया था। उसने साजिश में गाड़ी ठीक करने वाले डेंटर शानू और निजी एंबुलेंस में नर्सिंग असिस्टेंट जतिन को शामिल किया था।
60 हजार दिए थे एडवांस
रवि ने दोनों को पत्नी की हत्या की सुपारी के तौर पर 300000 रुपये में डील की। 60 हजार एडवांस दे दिए। वारदात वाले दिन रवि मीनू को कार में बैठाकर प्लांट दिखाने के बहाने ले गया। यहां पहले से मौजूद जतिन और शानू भी गाड़ी के पीछे वाली सीट पर बैठ गए। उसके बाद मौका पाते ही शानू और जतिन ने मीनू के हाथ पकड़ लिए और गर्दन में जहरीले इंजेक्शन लगाए।
यह भी पढ़ें:Punjab: फर्जी आदेश पर 57 कर्मचारियों का ट्रांसफर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था लेटर; जानें मामला
इसके चलते मीनू की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। आरोपियों ने कुल 65ML के साथ 7 जहरीले इंजेक्शन लगाए थे। इसके बाद वारदात को लूट का रूप देने के लिए मीनू के जेवर उतारकर शानू और जतिन को दे दिए थे। आरोपी खुद पास के खेत में लेटकर बेहोशी का नाटक करने लगा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।