---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘अतीक की तरह मुझे भी मार दो गोली’, बरेली हिंसा पर बोले मौलाना तौकीर रजा, पुलिस ने किया नजरबंद

‘I Love Muhammad’ विवाद को लेकर बरेली में तनाव फैल गया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों की पहचान शुरू कर दी. इस बीच मौलाना तौकीर रजा ने एक वीडियो बयान में कहा कि उन्हें नजरबंद किया गया और अमन का रास्ता अपनाने के बावजूद प्रशासन ने उन्हें ज्ञापन तक नहीं देने दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब एक साजिश के तहत हुआ है और मुस्लिमों को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 27, 2025 08:25
Tauqeer Raza
बरेली के मौलाना तौकीर रजा

‘ I Love Mohmmed’ विवाद को लेकर बरेली में बवाल हो गया. पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद अब उन लोगों की पहचान की जा रही है, जो इस प्रदर्शन में शामिल थे और पुलिस पर हमला कर रहे थे. वहीं इस बीच बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि अतीक की तरह मुझे भी गोली मार दो.

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मुझे अफसोस इस बात का है कि मैंने अमन का रास्ता अपनाया था और प्रशासन को एक ज्ञापन देना चाहता था और सख्त कानून की मांग कर रहा था. मैं मस्जिद जाता, नमाज पढ़ता, अपने लोगों से शांति के साथ घर जाने के लिए कहता लेकिन नजरबंद कर दिया गया. मैं अपना घर छोड़कर दोस्त के घर आ गया लेकिन जब नमाज पढ़ने के लिए निकला तो मुझे डीएम और एसपी ने रोक लिया.

---विज्ञापन---

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मुझे अफसोस इस बात का है कि मैंने अमन का रास्ता अपनाया था और प्रशासन को एक ज्ञापन देना चाहता था और सख्त कानून की मांग कर रहा था. मैं मस्जिद जाता, नमाज पढ़ता, अपने लोगों से शांति के साथ घर जाने के लिए कहता लेकिन नजरबंद कर दिया गया. मैं अपना घर छोड़कर दोस्त के घर आ गया लेकिन जब नमाज पढ़ने के लिए निकला तो मुझे डीएम और एसपी ने रोक लिया.

यह सब साजिश के तहत हुआ है. बरेली के हिंदू भाई बहनों ने हमें कोई दिक्कत नहीं दी लेकिन प्रशासन हमें अल्लाह का नाम लेने से रोक रही है. इस मामले को जितना दबाया जायेगा ये उतना ही उठेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे बीच के कुछ लोग मुखबिरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुझे रोका ना गया होता तो बरेली में कुछ ना होता.

मौलाना कहा कि मुसलमानों पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने पत्थर मारे हैं. ये झूठ है. किसी ने पत्थर नहीं मारा है. पुलिस ने जानबूझकर लाठी चलाई है. मौलाना ने कहा कि वह अभी तक हाउस अरेस्ट में हैं. मुझे निकलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रब के नाम अगर मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए तो मुझे बहुत खुशी होगी. मैं तो कहता हूं कि अतीक अहमद, अशरफ की तरह मुझे भी गोली मार दो, जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन एकतरफा कार्रवाई रोकनी पड़ेगी.

First published on: Sep 27, 2025 08:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.