Bareilly Shivam Saxena Case: उत्तर प्रदेश के बरेली में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है। एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में सेल टैक्स अधिकारी के बेटे ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक ने कहा कि उसकी पत्नी शादी के बाद ही मायके चली गई थी। वहां से 20 लाख की डिमांड फोन के जरिए की गई। मना करने पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाने की धमकी दी। पैसे नहीं दिए तो उसके खिलाफ एक के बाद एक 8 केस दर्ज करवा दिए गए। वह कोर्ट के चक्कर लगाकर थक चुका है। अब जीने की इच्छा खत्म हो चुकी है, उसे इंसाफ चाहिए।
नैनीताल में भी दर्ज करवाए केस
दरअसल इस वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम शिवम सक्सेना है, जो बरेली के राजेंद्र नगर इलाके के प्रेम नगर गांधीपुरम के रहने वाले हैं। शिवम के पिता संजीव कुमार सक्सेना की तैनाती शाहजहांपुर में है। युवक ने बताया कि उसकी शादी 8 नवंबर 2019 को नैनीताल की सिद्धि सक्सेना से हुई थी। कुछ दिन बाद पत्नी मायके चली गई। जहां उससे पैसे की डिमांड की गई। वीडियो में युवक आगे कहता है कि रुपये नहीं देने पर केस दर्ज करवाने की पहले धमकी दी। बाद में मामला दर्ज करवा दिया। उसके खिलाफ कुछ केस नैनीताल और कुछ बरेली में दर्ज करवाए।
यह भी पढ़ें:नोएडा से अमेरिकंस को लगा रहे थे चूना, फर्जी कॉल सेंटर से 76 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार
अब वह और परिजन कोर्ट के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो चुके हैं। सभी मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है। इसके बाद भी पत्नी कोर्ट में बार-बार पुन: जांच के नाम पर अपील डाल रही है। जिसकी वजह से उसे भी कोर्ट में बार-बार पेशी पर जाना पड़ रहा है। शिवम ने कहा कि पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ मैंने भी 4 केस दर्ज करवाए हैं। इसके बाद भी पत्नी और उसके परिजनों ने घर में घुसकर उसे और पिता को पीटा। घर पर कब्जा कर लिया, अब घर खुद के नाम करवाने की धमकी दी जा रही है। शिवम के अनुसार उसके परिवार में खुद, पिता और छोटा भाई ही हैं। वहीं, पत्नी के परिवार में उसकी मां, पिता और दो भाई हैं। शादी के बाद से ही उनको परेशान किया जा रहा है।
सभी मामले फर्जी होने का दावा
शिवम ने दावा किया कि उनके खिलाफ सभी मामले झूठे दर्ज करवाए गए हैं। पत्नी ने मेरे पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया था। रेप के आरोप लगाए थे। हम लोगों को अपने घर जाने में भी डर लगने लगा है। इतना ही नहीं, आरोपी उनके वकील पर भी हमला करवा चुके हैं। मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान हो गया हूं, जिसकी वजह से कहीं नौकरी भी नहीं कर पा रहा हूं। पत्नी कोर्ट में महिला होने का गलत फायदा उठा रही है।
यह भी पढ़ें:हाशिम बाबा गैंग का बदमाश सोनू एनकाउंटर में ढेर, 50 हजार का इनामी डबल मर्डर में वांछित
शिवम के अनुसार उसने कई बार सुसाइड करने की सोची, लेकिन घरवालों और वकील के समझाने पर ऐसा नहीं कर पाया। शिवम ने पूछा कि क्या संविधान में कानून सिर्फ औरतों के लिए ही बनाया गया है, क्या उनको न्याय का हक नहीं है? शिवम के वकील सुनील सक्सेना ने भी आरोप लगाया कि उनके ऊपर जानलेवा हमला हो चुका है।