---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बॉडी में गोली प्लांट कर महिला का शातिर खेल, बरेली पुलिस ने ऐसे किया फेल

बरेली में एक महिला ने गैंगरेप और गोली मारने की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह किया। जांच में सामने आई साजिश की पूरी कहानी जानिए, कैसे महिला ने शरीर में डलवाई गोली और बनाई फर्जी FIR, सामने आई इसके पीछे की वजह...

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 11, 2025 10:46
Bareilly News
Bareilly News

Bareilly News: आज हम जो मामला बताने जा रहे हैं वो बरेली का है। ये किसी जासूसी कहानी या क्राइम की फिल्मी स्टोरी लग रही है, लेकिन रियल है जिसे जान बरेली पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल एक महिला पुलिस में शिकायत करने आई थी कि उसकी चाची के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और गोली मार दी गई। एक दिन की जांच के बाद पुलिस को एक बिल्कुल अलग तस्वीर मिली और पता चला कि ये एक मनगढ़ंत कहानी है। उन्हें इस बात पर आश्चर्य हुआ कि कथित पीड़िता शमौली इसे साबित करने के लिए किस हद तक जा सकती है। इसके लिए एक गोली, एक सिक्का, एक ढोंगी और व्यापक कल्पना की जरूरत थी। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

29 मार्च का है मामला

जो मामला सामने आया है वो 29 मार्च का है। शहर के पुलिस प्रमुख मानुष पारीख ने बताया कि 29 मार्च की रात को बरेली पुलिस को गांधी उद्यान के पास एक महिला को गोली मारे जाने की सूचना मिली। अगले दिन, उसकी भतीजी ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि महिला एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर बाहर आ रही थी। तभी एक काली कार में सवार पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। इसके बाद उसे गोली मारी गई और गांधी उद्यान के पास फेंक दिया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मां ने दहेज का एक पैसा नहीं छोड़ा’, दामाद संग भागी, वीडियो में बेटी का छलका दर्द

पुलिस आई हरकत में

इस घटना के बाद पूरे शहर की पुलिस हरकत में आ गई और मेडिकल रिपोर्ट आने तक उसकी तलाश में जुट गई।
रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि महिला के शरीर में लगी गोली बंदूक की चोट का नतीजा नहीं थी। उसे ऑपरेशन के जरिए डाला गया था और सर्जरी के निशान अभी भी मौजूद हैं। अपने बढ़ते संदेह को पुख्ता करने के लिए पुलिस ने सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पता चला कि जिस समय महिला का अपहरण हुआ, उस समय वह ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रही थी।

---विज्ञापन---

bareilly news

क्यों रची साजिश सामने आई वजह?

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने कबूल किया कि उसने पहले भी एक जनप्रतिनिधि और उसके बेटे को ब्लैकमेल किया था। मामला कोर्ट में था और जल्द ही फैसला आने वाला था। इससे बचने के लिए उसने यह योजना बनाई, जिसका एक फायदा यह भी था कि वह अपने विरोधी को फिर से फंसा सकती थी। पुलिस ने बताया कि महिला ने जिला अस्पताल के एक कर्मचारी और संजय नगर के एक झोलाछाप डॉक्टर से गोली डलवाई। इसके बाद उसने गोली से जलने वाले पाउडर की नकल करते हुए गर्म सिक्के से उस जगह को जलाया। पुलिस ने बताया कि इसमें कम से कम तीन लोग शामिल हैं और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे हिरासत में हैं।

यह भी पढ़ें:  दामाद संग भागी सास की मिली लोकेशन… जानें कहां है बेटी का घर बर्बाद करने वाली मां

First published on: Apr 11, 2025 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें