Bareilly Double Love Story: प्यार का बदला प्यार, गुस्से का बदला गुस्सा, थप्पड़ का बदला थप्पड़ तो सुना होगा, लेकिन बहन के बदले बहन, ऐसा बदला प्यार में ही संभव है. प्यार ईश्क मोहब्बत का यह बेबाक किस्सा बरेली में सामने आया, जहां जीजा का दिल साली पर ऐसा आया कि न उम्र उसे रोक पाई और न उसके दो बच्चे. पत्नी की छोटी बहन को लेकर वह 23 अगस्त को घर से भाग गया. 24 अगस्त को इसी घर में एक और कपल भागा. वो कोई नहीं नहीं, इसी कहानी का साला भी घर से भागा वो भी जीजा की बहन के साथ. मामला सामने आते ही गांव में हड़कंप मच गया. बरेली में नवाबगंज थाना पुलिस ने दोनों जोड़ों को बरामद कर लिया.
रिश्तों का रियलिटी शो..
जीजा-साली और साला-बहन की प्रेम कहानी ने गांव को किया हैरान.. थाने में पंचायत, चौपालों में चर्चा..बरेली की डबल लव स्टोरी बनी पब्लिक ड्रामा
UP बरेली जिले से एक ऐसा प्रेम-प्रसंग सामने आया है जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है।
1. केशव कुमार (28) जो छह साल… pic.twitter.com/0X4jXti26X---विज्ञापन---— TRUE STORY (@TrueStoryUP) September 16, 2025
दोनों रिश्तों के ताने-बाने को समझें
28 साल की उम्र में केशव की शादी को छह साल हुए हैं. दो बच्चों के होते हुए भी उसका दिल अपनी साली पर आया. वहीं केशव की 19 साल की बहन उसकी पत्नी के 22 साल के भाई रविंद्र के साथ घर से भाग गई. दोनों एक दिन के अंतराल में 14 और 15 सितंबर को पकड़ी भी गईं, लेकिन नवाबगंज थाने में बैठकर भी वो अपने प्रेमियों के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रहीं. इस मामले की पूरे इलाके में खूब चर्चा है.
पहले जीजा-साली के प्यार की गहराई समझें
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कमालूपुर में रहने वाले केशव की शादी 6 साल पहले पड़ोस में रहने वाली युवती से हुई थी. वक्त के साथ केशव की पत्नी ने दो बच्चों को भी जन्म दिया, लेकिन इससे पहले ही उसका दिन पत्नी की छोटी बहन पर आ चुका था. मौका मिलते ही केशव तो साली को लेकर भाग गया, लेकिन वो यह भूल गया कि उसकी छोटी बहन भी किसी से प्यार कर सकती है. उसका दिल केशव के साले पर आया और यह रिश्ता परिवार की नजरों में आने से पहले ही यह दोनों भी घर से भाग गए.
थाने पहुंचते ही पलट गया मामला
केशव की पत्नी गुस्से से लाल हो गई. बहन-भाई ने पहले घरवालों को सुनाया और फिर थाने में पुलिस के सामने पेश हो गई. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों जोड़ों को पकड़ा तो थाने में पहुंचते ही मामला पलट गया. दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और आखिरकार समझौते की टेबल पर बैठ गए. कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक किसी भी परिवार ने औपचारिक तहरीर नहीं दी है.तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई होगी.