---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नॉनवेज मंगाया तो पछताओगे! अयोध्या में यहां मांसाहार खाने-बेचने पर लगा बैन, डिलीवरी वालों को भी चेतावनी

अयोध्या प्रशासन ने कहा है कि इस दिशा में कोई ढील नहीं दी जाएगी. नियमों का उल्लंघन होने पर FIR भी दर्ज हो सकती है. पहले ये प्रतिबंध सिर्फ ढाबे-होटलों तक ही सीमित था जिसे अब ऑनलाइन डिलीवरी एप्स पर भी लागू कर दिया गया है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Jan 9, 2026 23:15

राम नगरी अयोध्या में मांसाहार भोजन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. लंबे समय से चले आ रहे नॉनवेज फूड की बिक्री और ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर और पंचकोशी मार्ग पर नॉनवेज बिक्री पर प्रशासन ने पूरी तरह रोक लगा दी है. साथ ही फूड डिलीवरी एप्स को भी हिदायत दी गई है कि वो यहां मांसाहार खाना डिलीवर नहीं कर सकते. ऐसी शिकायतें थीं कि पर्यटक होटलों में ऐप से मंगवा रहे थे, आस्था को ठेस पहुंच रही थी.

नियमों का उल्लंघन होने पर FIR


अयोध्या प्रशासन ने कहा है कि इस दिशा में कोई ढील नहीं दी जाएगी. नियमों का उल्लंघन होने पर FIR भी दर्ज हो सकती है. पहले ये प्रतिबंध सिर्फ ढाबे-होटलों तक ही सीमित था, लेकिन शिकायतों का सिलसिला नहीं रुका तो सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह को ठोस कदम उठाना पड़ा. उन्होंने बताया कि इस निर्देश को लेकर सभी को नोटिस दिया गया है. अयोध्या धाम से पंचकोशी तक रेस्टोरेंट, दुकानें, होमस्टे में नॉनवेज पकाना-परोसना बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही फूड डिलीवरी ऐप्स को भी कड़ी चेतावनी दी गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: दिल्ली NCR समेत 15 राज्यों में ठंड कोहरे का दोहरा अटैक, जानें IMD का अपडेट

लापरवाह को नहीं मिलेगी कोई छूट


उन्होंने आगे बताया कि नियमों का पालन सख्ती से हो इसलिए मॉनिटरिंग चालू है, किसी भी लापरवाह को छूट नहीं दी जाएगी. आपको बता दें कि 15 किलोमीटर का पंचकोशी मार्ग सरयू किनारे चमकता है जहां कपिलधारा, राम रेशम, शिवपुर, कणक-कणेश्वर, बाहुक. बीच में दर्जनों छोटे मंदिर स्थित हैं. भक्त यहां पैरों तले धूल उड़ाते हैं, राम नाम जपते. ऐसे पवित्र रास्ते पर मांसाहार भोजन की बिक्री को लेकर भक्तों ने नाराजगी जताई थी.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 09, 2026 11:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.