Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षिका का कारनामा सामने आया है। यहां शिक्षिका ने खेलते समय छात्र से पंखे पर गेंद लगने की वजह से उसकी काफी बेरहमी से डंडों से पिटाई की। पीड़ित छात्र कक्षा 4 का विद्यार्थी है। इतना ही नहीं, टीचर ने पिटाई के बाद छात्र से कहा कि अब स्कूल में 500 रुपये का फाइन लेकर ही आना। वहीं, छात्र की मां ने वीडियो बनाकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। छात्र की मां का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बलिया
---विज्ञापन---प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका का कारनामा
छात्र की मां ने वीडियो बनाकर प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
---विज्ञापन---कक्षा चार में पढ़ने वाले छात्र की बेरहमी से डंडों से की पिटाई
खेलते समय छात्र से गेंद पंखे पर लगने के बाद शिक्षिका हुई थी नाराज pic.twitter.com/Ex8b1wXCMS
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) March 5, 2025
‘मेरे बच्चे डर से स्कूल नहीं जा रहे’
वायरल वीडियो में छात्र की मां ने बताया कि उसके बच्चों का एडमिशन प्राथमिक विद्यालय नारला में हुआ है। मेरे बच्चे डर की वजह से स्कूल नहीं जा रहा है। इस स्कूल की टीचर रोमा सिंह ने पहले तो मेरे बच्चे की डंडे से खूब पिटाई की। उसके बाद बोला कि अब स्कूल 500 रुपये लेकर ही आना। टीचर की मार की वजह से बच्चा बहुत डर गया है।
‘500 रुपये फाइन लेकर ही आना’
वीडियो में मां ने बताया कि उनका बच्चा लंच में खेल रहा था, तभी अचानक खेलते-खेलते गेंद गलती से क्लास के पंखे से लग गई। गुस्साई टीचर ने पहले तो छात्र की डंडे से पिटाई की। टीचर ने विद्यार्थी को ऐसा मारा था कि उसके शरीर पर डंडे के निशान उभर आए थे। इसके बाद टीचर ने छात्र से कहा कि अब स्कूल 500 रुपये फाइन लेकर ही आना। अब बच्चा दहशत में है और स्कूल नहीं जाना चाहता है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में मात्र डेढ़ महीने में कैसे करोड़पति बना एक परिवार, CM योगी ने शेयर की डिटेल
शिकायत पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
मां ने आगे बताया कि उसने 22 फरवरी, 2025 को स्कूल की टीचर के खिलाफ सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत भी की थी। इस शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मां ने कहा कि वह चाहती है कि टीचर के खिलाफ प्रशासन उचित कार्रवाई करे, ताकि स्कूलों में बच्चों की छोटी सी गलती के लिए इस तरह बेरहमी से न पीटा जाए।