---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

धर्म परिवर्तन के खिलाफ बजरंग दल का बड़ा ऐलान, अलीगढ़ में बोले संगठन मंत्री-अवैध घुसपैठ भी रोकेंगे

यूपी के अलीगढ़ में बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के कार्यकर्ताओं को समाज की सुरक्षा से लेकर देश की रक्षा के लिए प्रशिक्षित किया। इस कार्यक्रम के समापन में उन्होंने अवैध घुसपैठ की मौजूदगी को लेकर चिंता जताई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jun 2, 2025 12:34
Bajrang Dal big announcement against illegal infiltration
Bajrang Dal big announcement against illegal infiltration

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के छर्रा कस्बे में आयोजित बजरंग दल के 8 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को समापन हुआ। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर संगठन की प्राथमिकताओं और सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस समापन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के ब्रज प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हर साल मई में 7 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से सामाजिक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि संगठन सेवा, सुरक्षा और संस्कार के ध्येय को लेकर काम करता है।

अवैध घुसपैठ देश के लिए गंभीर खतरा- राजेश कुमार

राजेश कुमार ने अवैध घुसपैठ को देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया और दावा किया कि देश में अनुमानित 10 करोड़ अवैध घुसपैठिए मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि बजरंग दल लव जिहाद, गौहत्या, जबरन धर्म परिवर्तन और अवैध घुसपैठ जैसे मुद्दों पर संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश में योजनाबद्ध तरीके से धर्मांतरण की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन्हें रोकना संगठन की प्राथमिकता है। उन्होंने “जिहादी मानसिकता” का जिक्र करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर गांव, कस्बे और मोहल्ले में प्रशिक्षित युवाओं की जरूरत है।

---विज्ञापन---

किसने किया था आयोजन 

समारोह में स्पीकर ने माता जीजाबाई और छत्रपति शिवाजी महाराज के उदाहरण से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस प्रोग्राम में ब्रज प्रांत संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी, प्रांत समरसता प्रमुख जगवीर मिश्र, बरेली संगठन मंत्री देवेंद्र सोम, धर्मेंद्र गुप्ता, केदार सिंह, बॉबी चौधरी और हर्षित सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। यह आयोजन शांति देवी कल्याण दास सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ था। वहां कार्यकर्ताओं को साहस, अनुशासन से लेकर सोशल रेस्पोंसिबिलिटी को लेकर समझाया गया।

ये भी पढ़ें-  Elon Musk के पिता के भारत दौरे का मकसद आया सामने, अयोध्या राम मंदिर के भी करेंगे दर्शन

---विज्ञापन---
First published on: Jun 02, 2025 12:34 PM

संबंधित खबरें