---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

जंगल में लकड़ी बीनने गया शख्स, बंडल में बंधकर पहुंचा घर; कांप उठी गांव वालों की रूह

Bahraich News : जंगल में लकड़ी बीनने गए एक शख्स का शव देखकर ग्रामीण कांप थे। शख्स के शरीर के टुकड़े बीनकर घर लाया गया, इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jan 19, 2025 22:08

Bahraich News : बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण्य (केडब्ल्यूएस) से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स जंगल में लकड़ी बीनने गया था लेकिन वापस वह कई टुकड़ों में बंडल में बंधकर घर पहुंचा। इसके बाद से ही ग्रामीणों में दहशत हैं। सुजौली वन रेंज में शनिवार शाम बाघ ने 55 साल के शख्स को मौत के घाट उतार दिया और शव को क्षत विक्षत कर दिया।

सुजौली थाना क्षेत्र के मजरा बनकटी गांव निवासी 55 वर्षीय शिवधर चौहान जंगल के पास जलाऊ लकड़ी बीनने के लिए गए थे लेकिन काफी समय बाद वह नहीं लौटे तो परिजन परेशान हो गए। गांव के कुछ लोग परिजनों के साथ उन्हें खोजने के लिए जंगल गए। जंगल में लोगों को ऐसा नजारा दिखा कि रूह कांप गई।

---विज्ञापन---

क्षत-विक्षत शव हुआ बरामद

रविवार की सुबह जब परिवार और गांववालों ने शिवधर की तलाश की तो क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव के अवशेष खाए गए थे और कुछ इधर-उधर पड़े हुए थे। कुल मिलाकर जंगल में एक भयावह दृश्य बन गया था। ग्रामीणों ने जगह जगह बिखरे शरीर के टुकड़ों को एकत्रित किया और उन्हें एक बंडल में बांधकर घर ले गए।


थाना प्रभारी हरीश सिंह ने बताया कि चौहान का शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह गायब था। सर और पैर का ऊपरी हिस्सा ही बचा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव के लोग डरे हुए हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में हैं।

यह भी पढ़ें : सरकारी जॉब मिलते ही बेवफा हुई पत्नी, बोली-साथ रखना है तो एक करोड़ दो

वन विभाग ने 5000 रुपये दी सहायता राशि

वन विभाग की तरफ से पीड़ित के परिजनों को 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है और सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले इसी इलाके में आठ साल की एक बच्ची को तेंदुए ने मार डाला था।

First published on: Jan 19, 2025 10:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें