---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बागेश्वर बाबा को क्यों सताया नीले ड्रम का खौफ? मेरठ में बोले- ‘शुक्र है भगवान का हमारी शादी नहीं हुई’

मेरठ मर्डर केस के बाद नीले ड्रम का खौफ हर तरफ फैला हुआ है। बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और शादी न होने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पुरुषों में इस ड्रम को लेकर डर पैदा हो गया है।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 27, 2025 07:54
Dhirendra Shastri
Dhirendra Shastri

मेरठ में हुए सौरभ मर्डर केस की चारों तरफ चर्चा हो रही है। पहले महिलाओं के लिए कहा जाता था कि पति उन पर अत्याचार करते हैं। अब तो मामला ही पलट गया है, और पतियों की जान खतरे में है। पुरुषों में नीले ड्रम को लेकर खौफ है। इस खौफ में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री भी आ गए और उन्होंने अपनी शादी न होने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया। इन दिनों बागेश्वर बाबा मेरठ में कथावाचन के लिए गए हुए हैं। आइए जानते हैं कि नीले ड्रम को लेकर उनके क्या विचार हैं।

भारत में नीला ड्रम बहुत फेमस है

जब से मेरठ में सौरभ मर्डर केस सामने आया है तब से लोगों में खौफ है। मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के संग मिलकर पति सौरभ को बेरहमी से मारा और फिर उसके शरीर के टुकड़े किए और उसे नीले ड्रम में डाल ऊपर से सीमेंट डाल दिया। नीले ड्रम वाला ये केस जब से हुआ है पुरुषों में खौफ है। इसी बीच कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पूरे देश में नीले ड्रम का खौफ है। भारत में नीला ड्रम बहुत फेमस है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सौरभ-मुस्कान केस के बाद नीले ड्रम से डरने लगे लोग, वायरल हुए मीम्स

नीले ड्रम से पति सदमे में हैं

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि नीले ड्रम से पति सदमे में हैं। सभी में इसे लेकर खौफ है। सोशल मीडिया पर भी ऐसी ही मीम्स वायरल हो रहे हैं जिनमें आदमी अपने घर से नीले ड्रम बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। कुछ मीम्स तो ऐसे हैं जिनमें महिलाएं किसी काम के लिए घर में नीले ड्रम लेकर जा रही है तो उसका पति डर से कांपता नजर आ रहा है।

---विज्ञापन---

देश की संस्कृति खतरे में है

कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज चारों तरफ नील ड्रम की चर्चा हो रही है और इस नील ड्रम से पतियों में भी कहीं ना कहीं खौफ है। इसका हमारी संस्कृति पर प्रभाव पड़ रहा है, हमें अपने परिवारों को अपने आने वाली पीढ़ी को इससे बचना होगा।  इसके लिए हमें आपको आने वाली पीढ़ी को गीता के ज्ञान की तरफ ले जाना होगा तभी इस तरह की कलम से बचा जा सकता है। उधर उन्होंने कहा कि आज जरूरत है देश को जोड़ने की एकता को और मजबूत करने की इसी से हमारा नया हिंदू राष्ट्र का निर्माण होगा।

बागेश्वर बाबा को क्यों सताया नीले ड्रम का खौफ

बागेश्वर बाबा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि भगवान की कृपा है हमारी तो शादी नहीं हुई। हालांकि ये बात उन्होंने मजाक में कही लेकिन कहीं न कहीं नीले ड्रम का पुरुष समाज में खौफ है ये उन्होंने बताया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  ‘मेरे बच्चे को बचा लो’ – रोती मां की गुहार, रेयर बीमारी से जूझ रहे मासूम को चाहिए मदद

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 27, 2025 07:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें