---विज्ञापन---

बदायूं मेडिकल कॉलेज की लापरवाही आई सामने; आईसीयू में भर्ती मरीज को चूहों ने कुतर डाला

UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती एक मरीज के शरीर को चूहों ने कुतर दिया। मामले की शिकायत के बाद कॉलेज प्राचार्य ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 24, 2023 18:58
Share :
Badaun Medical College, Rats in Medical College, ICU, UP News, Viral News
प्रतीकात्मक तस्वीर।

UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती एक मरीज के शरीर को चूहों ने कुतर दिया। मामले की शिकायत के बाद कॉलेज प्राचार्य ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

हादसे में घायल हुए थे राम सेवक

जानकारी के मुताबिक, दातागंज तहसील, बुध बाजार क्षेत्र के रहने वाले राम सेवक गुप्ता एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिवार वालों ने उन्हें बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। राम सेवक की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में वैंटिलेटर पर रखा था।

---विज्ञापन---

शरीर पर इन जगहों को काटा

राम सेवक के परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल के आईसीयू में चूहें घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि चूहों ने राम सेवक के माथे, कान और पैरों की अंगुलियों पर काट लिया। इससे घाव हो गए और खून बहने लगा। इतना ही नहीं, परिवार वालों का कहना है कि जब वो आईसीयू में गए तब भी चूहे कुतर रहे थे।

प्राचार्य ने दिए जांच के आदेश

परिवार वालों ने इस मामले की शिकायत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से की है। प्राचार्य डॉ. एनसी प्रजापति ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही आईसीयू में रैट ट्रे (चूहादानी) लगाने को कहा है। कॉलेज प्राचार्य ने कहा है कि मरीज को चूहों के काटने की जांच कराई जाएगी। इसके बाद लापरवाह स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई होगी।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 24, 2023 06:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें