Azamgarh Murder Case: उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार में आज सुबह करीब 8 बजे 3 तीन बदमाशों ने बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह करीब 8 बजे दोनों बाप-बेटे अपनी दुकान की सफाई कर रहे थे। इसी बीच अचानक से बाइक सवार पंहुचे और गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियों से बचने के लिए बाप-बेटे भागे, लेकिन बाइक सवारों ने उनका पीछा कर गोली मार दी, जिससे दोनो बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही 4 थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। फोर्स के साथ एसपी अनुराग आर्य, आईजी अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
4 साल पहले हुआ था विवाद
महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार में गोपालपुर गांव के रहने वाले रसीद अहमद सरदहां बाजार में अपने मकान में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते थे। आज बुधवार की सुबह रसीद अहमद अपने छोटे बेटे शोएब के साथ दुकान की साफ-सफाई कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार हमलावरों दोनो बाप-बेटे पर गोलियों से हमला कर दिया। दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी।
बाजार के लोगों का कहना है कि मृतक की दुकान के सामने ही हमलावरों की भी दुकान है। दोनों दुकानदारों के बीच लगभग चार साल पहले ग्राहकों को अपनी तरफ बुलाने को लेकर बहस हुई थी, कुछ महीने पहले दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। मारपीट के मुकदमे में मृतक पक्ष से लोग जेल भी जा चुके हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में अक्सर विवाद होता रहता था। पुलिस ने मृतक बेटे की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच कर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।