---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘सपा सरकार बनने की भविष्यवाणी नहीं कर सकता…’ बसपा मे जाने के सवाल पर बोले आजम खान

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश मे पिछले कई घंटो से चल रही एक सियासी सवाल का जवाब अब सामने आ गया है. कल ही सीतापुर की जेल से जमानत पर बाहर आये सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से जब ये सवाल पूछा गया कि आपके बसपा के साथ जाने की खबर है. पढ़िए लखनऊ से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 24, 2025 21:28
Uttar Pradesh News, Azam Khan, SP Party, BSP Party, BJP Party, Akhilesh Yadav, उत्तर प्रदेश न्यूज, आजम खान, सपा पार्टी, बसपा पार्टी, भाजपा पार्टी, अखिलेश यादव
आजम खान, मायावती और अखिलेश यादव

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश मे पिछले कई घंटो से चल रही एक सियासी सवाल का जवाब अब सामने आ गया है. कल ही सीतापुर की जेल से जमानत पर बाहर आये सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से जब ये सवाल पूछा गया कि आपके बसपा के साथ जाने की खबर है, तो आजम ने साफ कर दिया है कि ‘आखिर सपा मे ना रहने का क्या सवाल है. वो बेवकूंफ तो हैं लेकिन इतने भी नहीं है’. यानी वो सपा छोड़कर फिलहाल बसपा मे नहीं शामिल होंगे.

सपा को आजम से हमदर्दी नहीं- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

वहीं आजम खान मामले पर योगी सरकार मे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का कहना है कि अखिलेश यादव कह रहें हैं कि आजम को गलत फंसाया गया, तो वो चुनौती के साथ कह रहे हैं कि अगर उन्हे गलत फसाया गया होता तो इतने दिनों तक वो जेल मे ना होते। यही नहीं अनिल राजभर ने ये भी कहा कि आखिर जब आजम जेल मे थे तो सपा ने उनकी पैरवी क्यो नहीं की. जमानत क्यो नहीं करवाई, क्योकि सपा को आजम से कोई हमदर्दी ही नहीं है. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा की आजम रामपुर मे खुद को सिस्टम से ऊपर समझते थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे बारे में…’ अखिलेश यादव को लेकर बोले आजम खान

अखिलेश यादव एक बड़ी पार्टी के बड़े नेता है

उत्तर प्रदेश मे समाजवादी पार्टी ने आजम खान की रिहाई पर उनका स्वागत किया और खुद पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा की सपा सरकार बनने पर आजम के सभी मुक़दमे वापस लिए जाएंगे. लेकिन थोड़ी टीस अभी भी दिखाई दे रही है. रामपुर मे आजम खान ने मीडिया से बातचीत की और जब आजम से ये सवाल किया गया की अखिलेश ने उनका वेलकम किया है, तो आजम ने बड़ा तीखा जवाब दिया आजम ने कहा वो एक बड़ी पार्टी के बड़े नेता है और मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता के लिए कुछ कहा वो उनका बड़प्पन है. जब आजम से ये पूछा गया की क्या अखिलेश् यादव ने उनसे फोन से बात की तो आजम खान ने कहा की वो जेल मे एक छोटे कमरे मे रहते थे उन्हे सिर्फ उनकी बीवी का नंबर ही याद था और बाद मे वो बीवी का नंबर भी भूल गये थे. सपा के किसी बड़े नेता के आने के सवाल पर कहा की अब उन्हे किसी का इंतजार नहीं है. हलाकी लगभग सभी सवालों पर आजम ने कड़े तेवर ही दिखाए, लेकिन जब उनसे ये पूछा गया की क्या सैफई और रामपुर के बीच दूरी है तो बोले आग ना लगाओ. यानी नाराजगी के साथ हि अखिलेश यादव के प्रति अपना लगाव भी जाहिर करते रहें.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘सपा सरकार बनी तो चलेगा बुलडोजर’, कार्यालय गिराने के मामले पर भड़के अखिलेश यादव

First published on: Sep 24, 2025 09:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.