---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

क्या कांग्रेस में शामिल होंगे आजम खान? पार्टी ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर, अटकलें तेज

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान लंबे समय बाद जेल से रिहा हो गए हैं और फिलहाल दिल्ली में अपना इलाज करवा रहे हैं. जेल से निकलने के बाद बसपा में शामिल होने की चर्चा हुई, लेकिन आजम खान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं, कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर ने उनकी कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें बढ़ा दी हैं. पोस्टर में राहुल गांधी, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और आजम खान की तस्वीरें हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 27, 2025 13:57
Azam Khan
कांग्रेस ऑफिस के बाहर आजम खान का पोस्टर

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान लंबे वक्त के बाद जेल से बाहर निकले हैं. उनके जेल से निकलने के बाद से ही बसपा में शामिल होने की चर्चा चल रही थी. हालांकि इसको लेकर आजम खान ने कुछ नहीं कहा है. फिलहाल वह दिल्ली में अपना इलाज करवा रहे हैं लेकिन इस बीच कांग्रेस पार्टी ऑफिस के बाहर लगे एक पोस्टर से उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाद आजम खान का पोस्टर लगवाया गया है. इस पोस्टर को कांग्रेस से जुड़े आसिफ रिजवी रिंकू ने लगवाया है. पोस्टर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और आजम खान की फोटो लगी हुई है. इस पोस्टर के सामने आने के बाद अब आजम के कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.

---विज्ञापन---

पोस्टर पर लिखा हुआ है कि हर जोर जुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है. संघर्ष हमारा जारी रहेगा. आजम खान जिंदाबाद. आजम खान साहब को रिहाई की दिली मुबारक. यह पोस्टर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगाए जाने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या आजम खान की कांग्रेस के साथ नजदीकियां बढ़ गई हैं?

बसपा में शामिल होने पर क्या बोले आजम खान?

आजम खान के जेल से बाहर निकलने के बाद ही उनके बसपा में शामिल होने की चर्चा होने लगी. जब वह जेल से बाहर आए और बसपा में जाने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो आजम खान ने कहा कि हमारे पास एक चरित्र नाम की चीज है. लोग प्यार करे और इज्जत करें, मैं कोई बिकाऊ नहीं हूं. उनके ऊपर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर उन्होंने कहा कि जहां तक मुकदमों का सवाल है उन मुकदमों में अगर कोई दम होता तो मैं आज बाहर नहीं दिखता. छोटी अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मुझे इंसाफ मिलने की उम्मीद है. एक दिन मैं बेदाग हो जाऊंगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘सपा सरकार बनने की भविष्यवाणी नहीं कर सकता…’ बसपा मे जाने के सवाल पर बोले आजम खान

जिस दिन आजम खान सीतापुर की जेल से रिहा होने वाले थे उस दिन सीतापुर में बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. वहां से लेकर रामपुर तक गाड़ियों का लंबा काफिला शामिल था. कई गाड़ियों का चालान काट दिया गया. बताया गया कि गाड़ियों ने नियमों का उल्लंघन किया था. इस पर सपा नेता ने कहा कि मैं कुछ नहीं कहूंगा, कहूंगा तो पता नहीं क्या क्या सजा और मिलेगी. उनका कहना था कि जो लोग मुझे देश भर में नहीं जानते थे वो भी मुझे जानने लगे.

First published on: Sep 27, 2025 01:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.