समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद आजम खान लंबे समय तक जेल में रहने के बाद आखिरकार आज सीतापुर जेल से रिहा हो गए. रिहाई से पहले ही बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता सीतापुर पहुंच गए. शिवपाल यादव ने उनका स्वागत किया, इसके बाद आजम खान रामपुर के लिए रवाना हो गए. वहीं रामपुर पहुंचते ही आजम खान और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
बताया जा रहा है कि आजम खान के साथ बड़ी संख्या में भीड़ थी और उनके काफिले में कई गाड़ियां शामिल थीं. इसको लेकर पुलिस ने आपत्ति जताई तो आजम खान झुंझला उठे. उन्होंने कहा कि ये लोग आम आदमी हैं, वो अपने रास्ते जा रहे हैं, उनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. आजम खान अपनी गाड़ी में बैठे रहे.
वहीं इससे पहले सीतापुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सीतापुर पहुंची 73 गाड़ियों का चालान कर दिया गया. बताया गया कि पुलिस ने 73 गाड़ियों का क़रीब डेढ़ लाख रुपये का चालान किया है. ये गाड़ियां आजम खान के रिहा होने पर सीतापुर पहुंची थीं या उनके काफिले में शामिल थीं. नियम तोड़ने के बाद इन गाड़ियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
आजम खान की रिहाई के बाद उनके बसपा में जाने की चर्चा है. हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने वादा किया है कि अगर यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो आजम खान पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे. वहीं आजम खान की अगुवाई के लिए खुद सपा नेता शिवपाल यादव पहुंचे थे.