समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से आज सपा विधायक नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी ने मुलाकात की. यह मुलाकात आजम खान के रामपुर स्थित आवास पर हुई है. मुलाकात के बाद आजम खान ने कहा कि इनके साथ बहुत ज्यादती हुई. बहुत अन्याय हुआ, बहुत अपमान हुआ और ऐसा नहीं है कि वो सब कुछ खत्म हो गया, सब कुछ अभी भी जारी है.
आजम खान ने यह भी कहा कि जब बहार में लुटे हुए लोग मिलते हैं तो दिल को तसल्ली होती है. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि आए गुले फसुर्दा लगा लूं तुझे गले, मेरी तरह तू भी लुटा है बहार में. वहीं इरफान सोलंकी ने इस मौके पर कहा कि आजम खान उनके लिए पिता समान हैं और वह पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं.
इरफान सोलंकी ने कहा कि आप इसे राजनीतिक मुलाकात कह सकते हैं लेकिन लेकिन यह एक पारिवारिक मुलाकात थी. उनके परिवार और आजम खान के बीच निजी संबंध भी पुराने हैं. जब इरफान सोलंकी से पत्रकारों ने पूछा कि क्या इस मुलाकात के बारे में अखिलेश यादव को जानकारी है तो उन्होंने कहा कि वह हमारे नेता हैं, बॉस हैं, उन्हें सब पता है.
पत्नी नसीम सोलंकी एक साथ आजम खान से मुलाकात करने पहुंचे इरफान सोलंकी ने कहा कि जो भी कुछ हो रहा है, जनता सब जानकारी है. आने वाले समय में न्याय होगा. उन्होंने कहा कि हम एक थे, एक हैं और एक रहेंगे.
कोर्ट में पेश हुए आजम खान
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आज दो मामलों मेंरामपुर की एमपी एमएलए की अदालत में पत्नी के साथ पेश हुए. जहां वह अपने ऊपर दर्ज प्रकरणों में असंतुष्ट नजर आए . वह जौहर यूनिवर्सिटी और 27 किसानों से जुड़े प्रकरण में कोर्ट में हाजिर हुए थे. आजम खान अपनी पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा के साथ कोर्ट पहुंचे थे.










