---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

जेल में बंद आजम खान और अब्दुल्ला को लेकर बड़ी खबर, शिफ्ट करने से पहले कोर्ट की लेनी होगी अनुमति

Azam Khan Regarding Big verdict in Court: उत्तर प्रदेश की रामपुर जेल में बंद आज़म खान और अब्दुल्ला को लेकर बड़ी खबर है. सपा नेता आज़म खान और अब्दुल्ला को जेल शिफ्ट से पहले कोर्ट की अनुमति लेनी होगी. आज़म खान की एप्लिकेशन पर रामपुर के MP,MLA मजिस्ट्रेट कोर्ट यह आदेश सुनाया. आज़म खान और अब्दुल्ला को कोर्ट ने सात साल की जेल की सजा सुनाई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 19, 2025 20:10
azam khan

Azam Khan Regarding Big verdict in Court: उत्तर प्रदेश की रामपुर जेल में बंद आज़म खान की एप्लीकेशन पर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. दो पैन कार्ड के मामले में सात साल की सजा होने के बाद आजम खान की एप्लीकेशन पर कोर्ट ने आज सुनवाई की. दोपहर बाद इस केस पर फैसले को सुरक्षित कर लिया गया था. लंच के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया कि आज़म खान और अब्दुल्ला को जेल शिफ्ट से पहले कोर्ट की अनुमति लेनी होगी. गौरतलब है कि आजम खान ने अपनी एप्लीकेशन में कोर्ट से तीन अहम मांगें की थीं. आजम खान ने अपनी एप्लीकेशन में अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए कोर्ट से A श्रेणी की जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी, जेल से शिफ्ट रात में नही दिन में किया जाए, साथ ही, यह भी कहना था कि उन्हें उनके बेटे अब्दुल्ला को उनके रहने रहने की अनुमति दी जाए.

यह भी पढ़ें: ‘हम तमंचे बेचने वाले नही हैं…’, हेट स्पीच केस में बरी होते ही बोले आजम खान, MP MLA कोर्ट का बड़ा फैसला

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: लखनऊ MP MLA कोर्ट के फैसले पर क्या बोले आजम खान? अखिलेश यादव को बताया औलाद जैसा

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है…

First published on: Nov 19, 2025 07:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.