Ayodhya Ram Mandir Ramlala Darshan Date: अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। लिहाजा पूरी अयोध्या नगरी इस समय राम नाम से गूंज रही है। दूसरी ओर मंदिर प्रशासन भक्तों की सुविधा के लिए तमाम तरह के प्रयासों में जुटा हुआ है। इसी बीच श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मीडिया को बताया कि राम मंदिर में अगले साल 14-24 जनवरी के बीच किसी भी दिन भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो सकती है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से तारीख का चुनाव किया जाना अभी बाकी है।
14 जनवरी से शुरू होगा समारोह!
मीडिया से बातचीत के दौरान नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 14 जनवरी 2024 को राम मंदिर में पूजा और मूर्ति स्थापना समारोह की शुरुआत होगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले ही निमंत्रण भी भेज दिया है, लेकिन अभी प्रधानमंत्री की ओर से इस बारे में कोई जवाब नहीं आया है। उम्मीद है कि जल्द ही उनकी ओर से तारीख का चुनाव किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः राम मंदिर में 20 सेकंड ही होंगे रामलला के दर्शन, कैंपस में रुकने का भी समय किया फिक्स
कब होगी प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा?
उन्होंने बताया की मंदिर में पूजा 14 जनवरी को शुरू होकर 24 जनवरी तक जारी रहेगी। इसी बीच पीएम मोदी जो भी तारीख तय करेंगे, उसी दिन प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके दो दिन बाद से भक्त मंदिर में आकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे। उन्होने इस बात की भी जानकारी दी है कि वर्तमान में अस्थायी मंदिर (तिरपाल) में स्थापित भगवान राम की प्रतिमा भी नए मंदिर में स्थापित की जाएगी।
एक साल में हुए बड़े बदलाव
करीब एक साल में ही मंदिर निर्माण की जगह पर काफी बदलाव देखे गए हैं। भव्य राम मंदिर के प्रथम तल का काम लगभग पूरा होने के साथ-साथ मंदिर अपना मूर्त रूप ले चुका है। अब ज्यादातर काम अंतिम चरण में है। नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि जनवरी 2024 में राम मंदिर का उद्घाटन लगभग तय है। हालांकि उन्होंने कहा कि किसी अन्य परिस्थिति को देखते हुए कार्यक्रम समय में बदलाव भी हो सकता है।