---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

राम मंदिर अयोध्या में ध्वजारोहण के लिए PM मोदी का कार्यक्रम फाइनल, क्या है शुभ मुहूर्त और कैसी है तैयारी?

Ram Mandir Ayodhya Flag Hoisting: राम मंदिर अयोध्या में ध्वजारोहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम फाइनल हो गया है. वे रोड शो करेंगे और मंदिर बनाने वाले इंजीनियर्स से मिलेंगे. मंदिर और ध्वज बनाने वाले कारीगरों से भी मिलने का प्रोग्राम है. आइए जानते हैं कि समारोह के लिए क्या-क्या इंतजाम किए गए हैं और कौन-कौन से मेहमान समारोह में आएंगे?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 23, 2025 12:12
ram mandir ayodhya
रामलला प्रतिष्ठान समारोह जैसा भव्य और विशाल होगा ध्वजारोहण समारोह.

Ram Mandir Flag Hoisting Updates: अयोध्या के राम मंदिर में 2 दिन बाद एक ध्वजारोहण समारोह होने जा रहा है, जिसके लिए 3 दिन से अनुष्ठान चल रहे हैं. 25 नवंबर दिन मंगलवार को श्रीराम विवाह पंचमी के दिन राम मंदिर के शिखर पर केसरिया रंग का ध्वज फहराया जाएगा. सुबह पहले श्रीराम की बारात निकाली जाएगी और दोपहर को प्रधानमंत्री मोदी ध्वजारोहण करेंगे. इसके लिए 25 नवंबर को दोपहर 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट का अभिजीत मुहूर्त निकला है. वहीं इस 43 मिनट के समय को अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है.

PM मोदी चीफ गेस्ट, फाइनल हुआ प्रोग्राम

प्रधानमंत्री ध्वजारोहण समारोह के चीफ गेस्ट होंगे. वे आधे से ज्यादा दिन अयोध्या में रहेंगे. सुबह अयोध्या पहुंचने के बाद वे साकेत महाविद्यालय से राम जन्मभूमि तक रोड शो करेंगे. RSS प्रमुख मोहन भागवत एक दिन पहले अयोध्या पहुंच जाएंगे. हनुमानगढ़ी में पूजा करने के बाद राम मंदिर जाएंगे. वहां रामलला और राम दरबार में आरती करने के बाद ध्वजारोहण समारोह में पहुंचेंगे. ध्वजारोहण के बाद वे सप्त मंदिर परकोटा, शेषावतार मंदिर देख सकते हैं. मंदिर बनाने वाले इंजीनियर्स और श्रमिकों से मुलाकात करके बातचीत कर सकते हैं. ध्वज बनाने वाले कश्यप मेवाड़ से भी मिल सकते हैं.

7000 मेहमानों को दिया गया है निमंत्रण

ध्वजारोहण समारोह के लिए करीब 7000 मेहमान बुलाए गए हैं. समारोह में कहार, बारी, बक्सोर, नाई, कुम्हार, गड़ेरिया, लोधी, यादव, माली, धोबी, लोहार, तमोली, पासी, वाल्मीकि, रविदास, बहेलिया, कसौधन, नट, कुर्मी, सिख और अन्य समुदायों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी. इनके अलावा अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सोनू निगम, रामचरण तेज, कपिल देव, सचिन तेंदूलकर, महेंद्र सिंह धोनी, पीटी ऊषा और विश्वनाथन आनंद को भी निमंत्रण भेजा गया है. जनकपुरी (नेपाल) से भी मेहमानों को समारोह में बुलाया गया है.

निमंत्रण पत्र में समारोह की जानकारी

बता दें कि 25 नवंबर को राम मंदिर अयोध्या आम लोगों के लिए बंद रहेगा, क्योंकि VIP मूवमेंट रहेगी. वहीं आम लोग तय समय पर अगले दिन ही दर्शन कर पाएंगे. समारोह के लिए निमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं, जिनमें एक QR कोड है, जिसे स्कैन करने पर गेस्ट का नाम, फोटो, एंट्री पास, सीट नंबर मिल जाएगा. समारोह में 8 से 10 बजे के बीच एंट्री मिलेगी.

वहीं आम लोगों के लिए शहरभर में जगह-जगह LED स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिस पर लोग ध्वजारोहण समारोह देख पाएंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने परिसर में ही मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की है. मेहमानों के लिए सामान जमा कराने के लिए 10000 से ज्यादा लॉकर बनाए गए हैं. एंट्री-एग्जिट गेट पर बारिश-धूप से बचने के लिए कैनोपी लगाई गई है.

ध्वजारोहण समारोह और राम विवाह उत्सव के मेहमानों को प्रसाद भी मिलेगा, जिसके लिए 500 किलो लड्डू तैयार करवाए गए हैं, जो रामलला को अर्पित करने के बाद बांटे जाएंगे. प्रसाद बांटने के लिए काउंटर भी बनाए गए हैं. ट्रस्ट ने पूरे राम मंदिर परिसर में करीब 7 जगहों पर मेहमानों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की है, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो.

SPG ने संभाली समारोह की सिक्योरिटी

बता दें कि राम मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह की सिक्योरिटी SPG को सौंपी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स, एंट्री ड्रोन सिस्टम, सर्विलांस सिस्टम, मेटल डिटेक्टर सिस्टम, डॉग और बम स्कवाड को भी तैनात किया गया है. समारोह में मोबाइल बैन है तो किसी भी मेहमान को मोबाइल साथ लाने की परमिशन नहीं होगी.

5000 से ज्यादा कमरों वाली टेंट सिटी

बता दें कि ध्वजारोहण समारोह में आने वाले मेहमानों के लिए तीर्थ क्षेत्र पुरम में टेंट सिटी बसाई गई है, जिसमें करीब 3000 लोगों के ठहरने के लिए 5000 कमरे बनाए गए हैं. पूरे अयोध्या में करीब 1500 कमरे अलग से बुक किए गए हैं.

First published on: Nov 23, 2025 11:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.