Ayodhya Ram Mandir Dhwaja Explainer: राम मंदिर अयोध्या में 25 नवंबर 2025 दिन मंगलवार को पहली बार राम सीता विवाह उत्सव मनाया जाएगा, जिस दौरान भव्य और विशाल ध्वजारोहण समारोह भी होगा, जिसके मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे, जो एक बटन दबाकर राम मंदिर के शिखर पर करीब 191 फीट की ऊंचाई पर ध्वज फहराएंगे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा है, जिस पर 30 फीट ऊंचा ध्वज दंड लगा है, जिसे ऊपर केसरिया रंग का ध्वज फहराया जाएगा. ध्वज पर सूर्य का चिह्न, सूर्य के मध्य में ‘ॐ’ और साथ में कोविदार वृक्ष अंकित है. वहीं पूरी ध्वजा में अयोध्या का इतिहास, सूर्यवंश की परंपरा और रामायण की गहराई छिपी है.










