---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Explainer: 191 फीट ऊंचाई, केसरिया रंग, सूर्य, ऊँ, कोविदार वृक्ष… 5 पॉइंट में जानें राम मंदिर के ध्वज की खासियतें

Ram Mandir Dhwaja Explainer: राम मंदिर अयोध्या में 191 फीट ऊंची ध्वजा फहराने की तैयारी शुरू हो गई है. 25 नवंबर को श्रीराम विवाद उत्सव के दिन प्रधानमंत्री मोदी ध्वजा फहराएंगे. वहीं फहराई जाने वाली ध्वजा का अपना विशेष महत्व है और ध्वजा पर अंकित तीनों चिह्नों का भी विशेष धार्मिक महत्व है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 21, 2025 14:19
Ram Mandir | Surya Dhwaja | PM Modi
राम मंदिर की सूर्य ध्वजा करीब 191 फीट की ऊंचाई पर फहराई जाएगी.

Ayodhya Ram Mandir Dhwaja Explainer: राम मंदिर अयोध्या में 25 नवंबर 2025 दिन मंगलवार को पहली बार राम सीता विवाह उत्सव मनाया जाएगा, जिस दौरान भव्य और विशाल ध्वजारोहण समारोह भी होगा, जिसके मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे, जो एक बटन दबाकर राम मंदिर के शिखर पर करीब 191 फीट की ऊंचाई पर ध्वज फहराएंगे.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा है, जिस पर 30 फीट ऊंचा ध्वज दंड लगा है, जिसे ऊपर केसरिया रंग का ध्वज फहराया जाएगा. ध्वज पर सूर्य का चिह्न, सूर्य के मध्य में ‘ॐ’ और साथ में कोविदार वृक्ष अंकित है. वहीं पूरी ध्वजा में अयोध्या का इतिहास, सूर्यवंश की परंपरा और रामायण की गहराई छिपी है.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---
First published on: Nov 21, 2025 02:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.